माइलेज ज्यादा, कीमत कम..एक महीने बाद नहीं खरीद पाएंगे ये 5 पावरफुल कारें
- FB
- TW
- Linkdin
Honda City 4th Gen
होंडा सिटी की अभी सिर्फ दो वैरिएंट एसवी और वी भारतीय सड़कों पर दौड़ती हैं। इसके दोनों वैरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इन कारों में 17.4KMPL के माइलेज का दावा कंपनी करती है। इसके एसवी वैरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपए और वी वैरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए है।
Honda City 5th Gen
होंडा सिटी की पांचवी जेनरेशन में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन आता है। अप्रैल 2023 के बाद कंपनी के पेट्रोल एडिशन कंटीन्यू रहेगा। जबकि i-DTEC डिसकंटीन्यू हो जाएगी। इस कार का माइलेज 24.1 KMPL है। इसका डीजल इंजन सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके 3 ट्रिम्स भारतीय सड़कों पर दिखाई देती है, जिसमें V, VX और ZX है। 5th Gen डीजल की शुरुआती कीमत 13.73 लाख रुपए है। वहीं, ये कारें 15.52 लाख रुपए तक आती हैं।
Hyundai Verna Diesel
हुंडई वरना काफी लोगों की पसंद है। इसका लुक और डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। यह सिंगल कॉम्पैक्ट सेडान है जो डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। वरना के 5 डीजल वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें S+, SX, SX (AT), SX(O) और SX(O)AT हैं। इन कारों की एक्स-शोरूम कीमतें 11.28 लाख रुपए से 15.73 लाख रुपए तक हैं। Honda की तरह ही Hyundai भी भारत में न्यू जेनरेशन वरना लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
Skoda Octavia
जबरदस्त फीचर्स से लैस ये एक कल्ट सेडान है। इस कार में चाहे ड्राइव करें या पीछे बैठे, दोनों का लुत्फ काफी शानदार है। ऑक्टिवा में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 2.0-लीटर TSI इंजन कंपनी देती है। इसके दो वैरिएंट मिलते हैं। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 31.7 लाख से 35.41 लाख रुपए तक है।
Skoda Superb
स्कोडा सुपर्ब के दो एडिशन की बिक्री होती है। पहली स्पोर्टलाइन और दूसरी एल एंड के है। दोनों की कीमत 39.52 लाख रुपए और 44 लाख रुपए है। इस कार में 2.0 लीटर TSI इंजन कंपनी देती है। जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।
इसे भी पढ़ें
Photos : डबल बैटरी पैक, 1 घंटे में फुल चार्ज, 315KM की रेंज, इन जबरदस्त खूबियों से लैस है Tata Tiago EV
एक घंटे में 350KM जा सकती है दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्टिर कार, फुल चार्ज में पहुंच सकते हैं दिल्ली से कानपुर