Maruti Ciaz अब और भी ज्यादा सेफ..5 पॉइंट में समझें कितनी अपडेट हो गई यह सेडान
- FB
- TW
- Linkdin
मारुति सुजुकी ने सियाज में बदलाव करते हुए अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड फीचर को जोड़ दिया है। स्टैंडर्ड फीचर में अब रियर पार्किंग सेंसर, एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स और एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।
मारुति सुजुकी सियाज में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन कंपनी ने दिया है, जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस सेडान में दो गियर ऑप्शन कंपनी ने दिया है। यह 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आ रही है।
मारुति सियाज अब 7 कलर ऑप्शन में मिल जाएगी। इन कलर में 3 एन डुअल टोन कलर ऑप्शंस भी कंपनी ने एड किए हैं। रेड विद ब्लैक रूफ, ब्राउन विद ब्लैक रूफ और ग्रे विद ब्लैक रूफ को कंपनी ने इंट्रोड्यूस किया है। इन कलर में कार काफी अट्रैक्टिव लगती है।
मारुति की इस सेडान के माइलेज की बात करें तो यह कई छोटी गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर देती है। कार का मैनुअल वैरिएंट एक लीटर में 20.65 किमी चलता है। वहीं, ऑटोमैटिक वैरिएंट 20.04 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
इस कार के दोनों वैरिएंट की प्राइस अलग-अलग है। मैनुअल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए है। जबकि ऑटोमैटिक वैरिएंट की एक्स-शोरुम प्राइस 12.34 लाख रुपए है। यानी एडवांस फीचर्स के साथ यह कार काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें
नई गाड़ी खरीदने के पैसे नहीं हैं तो लीज पर घर लाएं Maruti Suzuki की कार, सिर्फ मंथली सब्सक्रिप्शन अमाउंट देना होगा
खुशखबरी ! अब Tata की गाड़ियों में डलवा सकेंगे E20 फ्यूल, माइलेज होगा ज्यादा, पॉल्यूशन कम