Published : Feb 15, 2023, 06:46 PM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 05:08 PM IST
ऑटो डेस्क : मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर सेडान सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) अब पहले से और भी ज्यादा सेफ हो गई है। कंपनी ने इसका अपडेट मॉडल पेश कर दिया है। इसमें कई एसवांस फीचर्स एड किए गए हैं। 5 पॉइंट में जानें यह कार कितनी अपडेट हो गई है..
मारुति सुजुकी ने सियाज में बदलाव करते हुए अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड फीचर को जोड़ दिया है। स्टैंडर्ड फीचर में अब रियर पार्किंग सेंसर, एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स और एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।
25
मारुति सुजुकी सियाज में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन कंपनी ने दिया है, जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस सेडान में दो गियर ऑप्शन कंपनी ने दिया है। यह 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आ रही है।
35
मारुति सियाज अब 7 कलर ऑप्शन में मिल जाएगी। इन कलर में 3 एन डुअल टोन कलर ऑप्शंस भी कंपनी ने एड किए हैं। रेड विद ब्लैक रूफ, ब्राउन विद ब्लैक रूफ और ग्रे विद ब्लैक रूफ को कंपनी ने इंट्रोड्यूस किया है। इन कलर में कार काफी अट्रैक्टिव लगती है।
45
मारुति की इस सेडान के माइलेज की बात करें तो यह कई छोटी गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर देती है। कार का मैनुअल वैरिएंट एक लीटर में 20.65 किमी चलता है। वहीं, ऑटोमैटिक वैरिएंट 20.04 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
55
इस कार के दोनों वैरिएंट की प्राइस अलग-अलग है। मैनुअल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए है। जबकि ऑटोमैटिक वैरिएंट की एक्स-शोरुम प्राइस 12.34 लाख रुपए है। यानी एडवांस फीचर्स के साथ यह कार काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध है।