बुलेट की कीमत में आ जाएगी यह कार, लुक एकदम Nano जैसा, माइलेज की पूछो ही मत

Published : Jan 20, 2023, 03:01 PM ISTUpdated : Jan 20, 2023, 03:03 PM IST
Bajaj Qute

सार

भारतीय मार्केट में इसी साल बजाज अपनी कार उतार सकती है। जानकारी मिल रही है कि पेट्रोल-सीएनजी के साथ यह कार एलपीजी वैरिएंट में भी आएगी। यह फोर सीटर होगी। नैनो की तरह की इस कार का इंजन भी रियर में ही आएगा।

ऑटो डेस्क : टाटा की नैनो (Nano) तो आपको याद ही होगी? भारतीय मार्केट में इस कार ने तहलका मचा दिया था। अब बजाज (Bajaj) भी इसी तरह की एक कार मार्केट में लाने जा रहा है। वैसे तो बजाज ने इस कार को साल 2018 में ही लॉन्च कर दिया था लेकिन प्राइवेट व्हीकल के तौर पर यह मार्केट में नहीं आ सकी थी। इस कार का नाम है Bajaj Qute.. कंपनी ने इसे क्वाड्रिसाइकल कैटेगरी में रखा था और तब इसकी कीमत 2.48 लाख रुपए थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही प्राइवेट कार के तौर पर इस कार को लॉन्च कर दिया जाएगा। एनसीएटी अप्रूवल भी मिल चुका है। फोर सीटर इस कार की कीमत करीब 2.80 लाख से 3 लाख रुपए तक बताई जा रही है।

क्वाड्रिसाइकिल का मतलब क्या होता है

दरअसल, थ्री और फोर व्हीलर के बीच की कैटेगरी में रखा जाने वाले व्हीकल को क्वाड्रिसाइकिल कहा जाता है। इसमें कारों के सभी नियम फॉलो नहीं किए जाते हैं। हालांकि अगर कार के तौर पर इस कार को भी लॉन्च किया जाता है तो सभी नियम फॉलो होंगे। इन कारों में रूफ दी जाती है, जिसके चलते ये कार जैसी नहीं होती हैं।

बजाज क्यूट में क्या बदलाव हुए हैं

कंपनी की तरफ से क्यूट में कुछ बदलाव किए गए हैं। नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल कैटेगरी में अप्रूवल मिलने के बाद इसका वेट 17 किलोग्राम तक बढ़ाया गया है। 12 बीएचपी की पावर देने वाला 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इस कार में कंपनी ने लगाया है। कार की टॉप स्पीड 70 से 80KMPH की होगी। इससे पहले कमिर्शियल व्हीकल के तौर पर जो क्यूट आती थी, उसमें सीएनजी वेरिएंट भी था लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि प्राइवेट कार के तौर पर इसमें पेट्रोल-सीएनजी और एलपीजी वेरिएंट दिया जाएगा।

फोर सीटर कार, माइलेज दमदार

बजाज क्यूट में ड्राइवर के साथ 4 लोग आसानी से बैठ सकेंगे। इसका इंजन नैनो की तरह ही रियर में आएगा। बूट स्पेस आगे की तरफ होगा। एसी, एयरबैग, डिस्कब्रेक और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स इस कार में देखने को मिल सकते हैं। स्लाइडिंग विंडो और मैनुअल विंडो कंपनी देगी। 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स इस कार में होगा। जिसमें 5 स्पीड सीक्वेंशियल फ्रंट और एक रियर गियर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार का माइलेज 36KM प्रति लीटर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

इस साल धमाल मचाएंगी Tata Motors की ये गाड़ियां, कार खरीदने जा रहे तो करिए थोड़ा इंतजार

 

ऑटो एक्सपो 2023 की 6 दमदार SUVs..हाईटेक फीचर्स से हैं लैस, Photos में देखें लुक-डिजाइन

 

 

PREV

Recommended Stories

Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर
SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट