- Home
- Auto
- Automobile News
- ऑटो एक्सपो 2023 की 6 दमदार SUVs..हाईटेक फीचर्स से हैं लैस, Photos में देखें लुक-डिजाइन
ऑटो एक्सपो 2023 की 6 दमदार SUVs..हाईटेक फीचर्स से हैं लैस, Photos में देखें लुक-डिजाइन
- FB
- TW
- Linkdin
Maruti Suzuki Jimmny
ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने ऑफ रोड जिम्नी 5-डोर एसयूवी लॉन्च की। भारत में महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला है। इस एसयूवी की लंबाई 3,985mm,चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है। इसका व्हीलबेस 2,590mm है। यह एसयूवी ऑल ब्लैक थीम वाले केबिन के साथ आ रही है। डैशबोर्ड पर 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो है। इसके साथ ही पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी कंपनी दे रही है।
Maruti Suzuki Fronx
मारुति सुज़ुकी की ही नई फ्रॉन्क्स काफी अट्रैक्टिव है। इसकी तो बुकिंग भी कंपनी ने चालू कर दी है। आप 11 हजार रुपए में ही इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस एसयूवी में 40 से ज्यादा कनेक्ट कार फीचर्स हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट और रोलओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, ब्रेक असिस्ट और आइसोफिक्स जैसी सेफ्टी फीचर्स भी हैं।
Hyundai IONIQ 5
हुंडई की लग्जरी IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार का लुक बेहद शानदार है। इसकी टक्कर Kia EV6 नई मेड-इन-इंडिया कार से मानी जा रही है। इसकी लंबाई 4,635 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी और ऊंचाई 1,625 मिमी है। इस एसयूवी में 3,000 मिमी लंबा व्हीलबेस भी लगा है। Hyundai IONIQ 5 एक फुली-लोडेड वैरिएंट में आ रही है. इस एसयूवी की कीमत 44.95 लाख रुपए है।
Tata Sierra EV
टाटा ने भी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी एक से बढ़कर एक कारें पेश कीं। टाटा सिएरा का डिजाइन और लुक गजब का है। यही इस एसयूवी को यूनिक बनाता है। टाटा सिएरा ईवी का प्रोडक्शन वर्जन आने वाले दो साल में सड़कों पर आ सकती है।
Tata Curv concept EV
टाटा ने इस मोटर शो में अपनी पहली कॉन्सेप्ट कार कर्व भी पेश की है। देखने में यह स्टाइलिश और दमदार है। यह एक अपमार्केट मिड साइज कूपे एसयूवी है। जो Gen2 EV आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 450KM की रेंज देगी।
Tata Harrier EV
टाटा की एक और एसयूवी Harrier EV हाईटेक फीचर्स के साथ पेस की गई है। इसका इंटीरियर जबरदस्त है। इसका डैशबोर्ड पुराने मॉडल की तरह ही दिखती है। इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कंपनी ने दिया है। इस ईवी में सेमी-डिजिटल बाइनेकल की जगह 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
6 सेकेंड में 100KM की रफ्तार पकड़ लेती है पहली हाइब्रिड SUV, ऑटो एक्सपो 2023 की 6 लग्जरी कारों की खूबियां
Auto Expo 2023 में पेश की गई बिना दरवाजे वाली कार, 500KM से ज्यादा की रेंज, लुक शानदार