देश की बेस्ट माइलेज कार की यूनिक खूबियां, दमदार इंजन, सेफ्टी जबरदस्त, कीमत आपके बजट में

भारतीय मार्केट में यह कार टाटा टियागो, मारुति वैगन आर और सिट्रोएन सी3 जैसी पॉपुलर कारों को टक्कर देती है। यह कार 4 मॉडल और 6 मोनोटोन कलर में उपलब्ध है। यह काफी किफायती और दमदार कार मानी जाती है।

ऑटो डेस्क : कार खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले क्या देखते हैं, आपका जवाब होगा माइलेज..सही भी है क्योंकि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच ज्यादा माइलेज वाली कारों को चुनना ही बुद्धिमानी का काम है। सड़क साफ हो या भीड़भाड़ वाली हर जगह अच्छी माइलेज देने वाली कार ही हम भारतीयों की पहली पसंद है। आज हम आपको एक ऐसी कार के बारें में बताने जा रहे हैं, जो देश में सबसे ज्यााद माइलेज देने के मामले में बेस्ट मानी जाती है। इस कार को आप पेट्रोल और CNG दोनों वर्जन में खरीद सकते हैं।

इंडिया की बेस्ट माइलेज कार

Latest Videos

हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी के सेलेरियो कार (Maruti Suzuki Celerio) की। इस कार का माइलेज 24.97KM से 35.6 किलोमीटर तक है। ऑटोमैटिक पेट्रोल वैरिएंट 26.68KMPL का माइलेज देता है। वहीं, मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज किलोमीटर प्रति लीटर है। मैनुअल सीएनजी वैरिएंट एक लीटर में 35.6 किमी तक जाती है। मतलब पेट्रोल और सीएनजी में यह सबसे ज्यादा माइलेज वाली हैचबैक है।

बेहद पावरफुल इंजन

इस कार को अच्छा माइलेज देने वाली कार इसका इंजन बनाता है। कार में K सीरीज का 1 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह 67 PS की पावर और 89 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ आता है। सीएनजी वर्जन सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रहा है। यह 56.7PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार के सीएनजी टैंक की कैपेसिटी 60 लीटर है।

जबरदस्त सेफ्टी और गजब के फीचर्स

मारुति की सेलेरियो में गजब के फीचर्स हैं। 7 इंच का टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स से कार लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी और एबीएस के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स लगाए गए हैं। भारतीय मार्केट में यह कार टाटा टियागो, मारुति वैगन आर और सिट्रोएन सी3 जैसी पॉपुलर कारों को टक्कर देती है।

किफायती कीमत

सेलेरियो को अगर खरीदना चाहते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपए से शुरू होती है और 7.13 लाख रुपए तक में इसे आप अपना बना सकते हैं। यह 4 मॉडल में उपलब्ध है। LXi, VXi, ZXi और ZXi+ के विकल्प में इसे खरीद सकते हैं। सीएनजी ऑप्शन सिर्फ सेकेंड बेस मॉडल VXi ट्रिम के साथ ही मिल रहा है। इसे 6 मोनोटोन कलर में आप अपना बना सकते हैं। कैफीन ब्राउन, फायर रेड, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, स्पीडी ब्लू और व्हाइट के ऑप्शन में यह कार उपलब्ध है। इस कार का बूट स्पेस 313 लीटर है।

इसे भी पढ़ें

Photos : हर मामले में दमदार हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कार, रेंज में देती हैं लग्जरी कारों को टक्कर, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

 

Photos : कोई दूसरी क्यों, जब इतनी सस्ती मिल रही धांसू कार..5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, माइलेज, परफॉर्मेंस और फीचर्स बेस्ट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल