Nissan की इन कारों में बड़ी गड़बड़ी, जान पर बन सकती है थोड़ी सी लापरवाही, रिकॉल की गईं 8 लाख यूनिट्स !

पिछले महीने फरवरी में निसान ने सीट बेल्ट और स्टीयरिंग व्हील में आई गड़बड़ी के चलते 463,000 से ज्यादा वाहनों को रिकॉल किया था। जिन गाडि़यों को वापस बुलाया गया था, उनमें 2008 से 2011 के बने कुछ मॉडल्स हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 2, 2023 10:31 AM IST

ऑटो डेस्क : निसान मोटर्स (Nissan Motors) की कार रखने वालों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। एक महीने में दूसरी बार कंपनी ने एक गड़बड़ी के चलते अपनी 809,000 से ज्यादा स्मॉल SUVs को रिकॉल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ खराबी की वजह से चलती गाड़ी में इग्निशन बंद हो जा रहा है। इस समस्या को देखते हुए कंपनी ने अपनी गाड़ियों को वापस बुला लिया है। रिकॉल की गई कारों में 2014 से 2020 के बीच बने कुछ डिफेक्टिव मॉडल के साथ 2017 से 2022 में बने डिफेक्टिव मॉडल हैं। कंपनी ने अमेरिका और कनाडा में गाड़ियों को रिकॉल किया है।

कार में गड़बड़ी जान पर बन सकती है

निसान की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन एसयूवी कारों में जैकनाइफ फोल्डिंग हैं, जो पूरी तरह नहीं खुली नहीं रह सकती हैं। ऐसे में अगर चाभी को थोड़ा सा मोड़कर चलाया जाए तो ड्राइवर के फोब को छूने की आशंका रहती है। इसके चलते अनजाने में गाड़ी का इंजन बंद हो सकता है। इससे इंजन में पॉवर की कमी और पॉवर ब्रेक को नुकसान पहुंच सकता है। इतना ही नहीं इसकी वजह से एक्सीडेंट के वक्त एयर बैग भी नहीं फूलते और जान पर बन सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अभी तक इस समस्या के चलते किसी भी तरह की दुर्घटना या किसी को चोट की जानकारी नहीं मिली है।

कंपनी ने किया सावधान

इस समस्या का समाधान अभी तक कंपनी की तरफ से नहीं आया है। बताया जा रहा है कि कंपनी निसान की गाड़ियां रखने वालों को मार्च में किसी भी समय एक अंतरिम पत्र जारी कर उन्हें जानकारी देगी कि वे चाभी के छल्ले के साथ दूसरी कोई चीज उसमें न जोड़ें। कंपनी की तरफ से ये भी सूचना दी जाएगी कि एसयूवीठीक कराने के लिए डीलरशिप पर ले जाना चाहिए। कंपनी की तरह से कहा गया है कि जिन गाड़ियों को चाभी पूरी तरह से नहीं खुल रही है, उनके मालिकों को तुरंत डीलरों से संपर्क करना चाहिए।

पिछले महीन भी रिकॉल की गईं थी 4 लाख से ज्यादा गाड़ियां

बता दें कि फरवरी, 2023 में उत्तरी अमेरिका में निसान ने सीट बेल्ट और स्टीयरिंग व्हील में आई गड़बड़ी के चलते 463,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुला लिया था। तब कहा गया था कि सीट बेल्ट और स्टीयरिंग व्हील में आई खराबी से गाड़ियों को चलना सुरक्षित नहीं है।

इसे भी पढ़ें

Maruti Suzuki से Hyundai तक..फरवरी में खूब बिकीं ये Cars, जानें कौन नंबर-1

 

Photos : मिडिल क्लास के लिए आ गई सस्ती E-Car, सिंगल चार्ज में 320KM की रेंज, कीमत 11.50 लाख

 

Share this article
click me!