Hyundai ने छिपाकर रखी थी अपनी धांसू डिजाइन वाली कार, लेकिन लॉन्च से पहले ही लीक हो गई Photo

हुंडई की मोस्ट अवेटेड सेडान बेहद खास डिजाइन के साथ आ रही है। कंपनी अपनी इस कार को 21 मार्च को लॉन्च करने वाली है लेकिन इससे पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई है। यह कॉम्पैक्ट सेडान पूरी तरह नए अवतार में आ रही है।

ऑटो डेस्क : 21 मार्च, 2023 को हुंडई अपनी खास डिजाइन वाली कार लॉन्च करने वाली है। यह कार मोस्ट अवेटेडेड है। कंपनी लॉन्चिंग डेट पर ही कार को अनवील करने वाली थी लेकिन उसका लाख जतन भी काम नहीं आ पाया और इस कार की फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। इस कार का नाम नई जनरेशन वरना (New Generation Verna 2023) है। कार की लीक हुई फोटो को देखकर पता चलता है कि नई हुंडई वर्ना की डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। कंपनी की तरफ से एक टीजर भी शेयर किया गया था। जिसमें इस सेडान को हेडलाइट्स, DRL और टेललाइट के नए सेट में देखा गया है।

New Generation Verna 2023 में बदलाव

Latest Videos

हुंडई वरना का नया मॉडल मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है। यह एक स्लीक डिजाइन के साथ आ रही है। कोरिया में लीक हुई फोटोज नई एक्सेंट सेडान की हैं। बता दें कि हुंडई इंडिया की वरना ग्लोबल मार्केट में इसी नाम से बिकती है। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें तस्वीरों में पैरामीट्रिक डिजाइन के साथ नया ग्रिल नजर आ रहा है। ग्रिल के दोनों तरफ शार्प एलईडी हेडलाइट्स का एक सेट है। इस सेडान में बोनट की चौड़ाई को स्ट्रेच करते हुए एक DRL बार भी दिया गया है।

New Generation Verna 2023 डिजाइन

हुंडई ने इस सेडान का अलॉय व्हील डिजाइन भी अपडेट किया है। इसके कॉर्नर पर कट और क्रीज ए पिलर दिया गया है। यह करीब सी-पिलर तक जाते हैं। इस सेडान के पीछे की ओर बूट की चौड़ाई में चलने वाली लाइट बार और एलईडी टेल लाइट्स का एक नया सेट कनेक्ट किया गया है। न्यू जेनरेशन हुंडई वरना में भी सनरूफ देखने को मिलेगा। यह नई तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है।

New Generation Verna 2023 फीचर्स

नई हुंडई वरना को कंपनी 4 वैरिएंट में लॉन्च करने जा रही है। इसमें 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन होगा। यह मॉडल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वर्तमान में कई हुंडई की गाड़ियों में मिल जाता है। यह 113 बीएचपी पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कहा जा रहा है कि हुंडई की नई वरना नई सुविधाएं और ADAS जैसे फीचर्स से लैस होगी।

इसे भी पढ़ें

Photos : छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये पांच सेडान, 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं, सामान रखने का भी ऑप्शन

 

20 Photos में भारत की सबसे पावरफुल और सेफ कार, 7 को मिली है फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha