- Home
- Auto
- Cars
- Photos : मिडिल क्लास के लिए आ गई सस्ती E-Car, सिंगल चार्ज में 320KM की रेंज, कीमत 11.50 लाख
Photos : मिडिल क्लास के लिए आ गई सस्ती E-Car, सिंगल चार्ज में 320KM की रेंज, कीमत 11.50 लाख
- FB
- TW
- Linkdin
Citroen eC3 प्राइस
eC3 की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपए कंपनी ने रखी है। टाटा की इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी 8.69 लाख से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। फिर भी इस कार को किफायती बताया जा रहा है। क्योंकि बाकी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत से यह काफी कम है।
Citroen eC3 रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 29.2 kWh LFP बैटरी दिया है। सिंगल चार्ज में यह 320 किमी तक जाती है। इसमें सिंगल फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर कंपनी ने लगाया है, जो 56 bhp की पावर और 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
Citroen eC3 टॉप स्पीड
इस कार की टॉप स्पीड 107KMPH की है। इस कार में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ दो ड्राइविंग मोड, ईको और स्टैंडर्ड भी कंपनी मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक कार में 13 कलर ऑप्शन में आ रही है।
Citroen eC3 फीचर्स
इस कार में स्प्लिट हेडलैंप, LED DRLs, 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और चार स्पीकर जैसी सुविधाएं कंपनी देती है।
Citroen eC3 का मुकाबला
Citroen eC3 का मुकाबला टाटा टियागो ईवी से होगी। इसी का C3 मॉडल टाटा पंच को टक्कर देती है। बता दें कि सिट्रोएन का देश में ज्यादा बड़ा नेटवर्क नहीं है। इसकी कारें काफी पसंद की जाती हैं।
इसे भी पढ़ें
Hyundai ने छिपाकर रखी थी अपनी धांसू डिजाइन वाली कार, लेकिन लॉन्च से पहले ही लीक हो गई Photo
Photos : छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये पांच सेडान, 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं, सामान रखने का भी ऑप्शन