Maruti Dzire
मारुति डिजायर ऐसी कार है, जिसकी देश में सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इसकी शुरुआती कीमत 6.44 लाख रुपए है और यह 9.31 लाख रुपए तक जाती है। इस कार के 4 मॉडल LXi, VXi, ZXi and ZXi+ भारतीय मार्केट में मौजूद हैं। VXi और ZXi मॉडल में CNG किट का भी ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल से कार की माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है और सीएनजी में प्रति किलोग्राम में 31 किलोमीटर तक जाती है।