Photos : छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये पांच सेडान, 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं, सामान रखने का भी ऑप्शन

ऑटो डेस्क : अगर आपकी फैमिली छोटी है और अच्छी सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बेस्ट ऑप्शन (Best Family Cars) मौजूद हैं। इन कारों में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। बूट में CNG किट लगने के बाद भी सामान रखने की जगह बच जाती है। देखें Photos..

 

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 27, 2023 10:18 AM IST
15

Hyundai Aura
सबसे बेस्ट फैमिली कार में हुंडई ऑरा का नाम सबसे पहले आता है। कम बजट में यह एक अच्छा ऑप्शन है। इस कार को आप 6.30 लाख रुपए से लेकर 8.87 लाख रुपए तक खरीद सकते हैं। यह सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है। पेट्रोल के साथ इस कार की माइलेज 20 से 22KMPH है, जबकि सीएनजी के साथ 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

25

Maruti Dzire
मारुति डिजायर ऐसी कार है, जिसकी देश में सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इसकी शुरुआती कीमत 6.44 लाख रुपए है और यह 9.31 लाख रुपए तक जाती है। इस कार के 4 मॉडल LXi, VXi, ZXi and ZXi+ भारतीय मार्केट में मौजूद हैं। VXi और ZXi मॉडल में CNG किट का भी ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल से कार की माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है और सीएनजी में प्रति किलोग्राम में 31 किलोमीटर तक जाती है।

35

Tata Tigor
टाटा टिगोर भी छोटी फैमिली के लिए बेस्ट कार है। 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग फीचर्स के साथ आने वाली इस कार को आप 6.20 लाख रुपए से लेकर 8.90 लाख रुपए तक खरीद सकते हैं। इसमें 1.2 लीटर तीन सिलेंडर का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी माइलेज पेट्रोल के साथ 19 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी के साथ 26 किलोमीटर तक है।

45

Honda Amaze
होंडा अमेज की भी खूब डिमांग रहती है। किफायती बजट में बेहतर विकल्प के साथ यह कार आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए से 9.48 लाख रुपए तक है। इस कार में 480 लीटर का एक बूट स्पेस दिया गया है। इसमें सीएनजी ऑप्शन नहीं मिलता है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कार करीब 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

55

Maruti Suzuki Baleno
फीचर लोडेड प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में छोटी फैमिली के लिए मारुति बलेनो भी बेस्ट चॉइस हो सकती है। इस कार में 1.2-लीटर DualJet VVT पेट्रोल इंजन कंपनी ने दिया है। पेट्रोल मैनुअल मॉडल में यह 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का सर्टिफाइड माइलेज देती है। एएमटी मॉडल का माइलेज 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार में 318 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.71 लाख रुपए तक है।

इसे भी पढ़ें
20 Photos में भारत की सबसे पावरफुल और सेफ कार, 7 को मिली है फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग

Tata Punch से Maruti Dzire तक..10 फोटोज में आपकी बजट वाली Automatic Cars

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos