स्पोर्टी लुक, कूपे स्टाइल डिजाइन...Hyundai लेकर आई बेहतरीन SUV, साइज क्रेटा से भी बड़ी

ऑटो डेस्क : हुंडई ने ग्लोबल मार्केट में रफ लुक और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ जबरदस्त कॉन्सेप्ट एसयूवी Hyundai Mufasa पेश कर दी है। एडवांस फीचर्स, दमदार स्पोर्टी स्टांस से यह एसयूवी लबरेज है। अभी चीन के लिए इसे तैयार किया गया है। जानें खासियत...

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 29, 2023 5:05 AM IST
15

नई Hyundai Mufasa का नाम डिज्नी की फेमस एनिमेटेड फिल्म 'द लॉयल किंग' कैरेक्टर 'मुफासा' से प्रेरित है। इसका स्पोर्टी लुक और कूपे स्टाइल डिजाइन इसे बेहद खास बनाती है। कहा जा रहा है कि कंपनी सबसे पहले इस कार को चीन में उतारेगी और उसके बाद दूसरे मार्केट में.

25

यह एसयूवी 5 सीटर है। इसकी लंबाई 4.4 मीटर है। मतलब यह एसयूवी भारतीय मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा से बड़ी है। हुंडई क्रेटा की लंबाई 4.3 मीटर है। इसमें 2.0 लीटर की कैपसिटी का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है। इंजन 159Hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

35

इस एसयूवी में 'X' शेप फ्रंट ग्रिल देकर कंपनी ने इसे वर्टिकली डिजाइन हेडलैंप के साथ ला रही है। इसमें 2D हुंडई का लोगो भी दिखाई दे रहा है। यह इसकी डिजाइन को आकर्षण बनाता है। Hyundai Mufasa के फ्रंट बम्पर में कट्स और क्रीज का सेट दिया गया है। कंट्रास्ट ब्लैक में एक चौड़ा एयर डैम इसे शानदार लुक दे रहा है।

45

इस एसयूवी मेंपियानो ब्लैक कलर फ्रंट ग्रिल में पैरामीट्रिक डिज़ाइन का मिक्सचर नजर आ रहा है। डोर पर ब्लैक क्लैडिंग और स्क्वॉयर व्हील आर्क साइड प्रोफाइल को जबरदस्त लुक दे रहा है। ब्लैक्ड-आउट पिलर के साथ एक बड़ा ग्लासहाउस और थोड़ा टेपर्ड रूफलाइन भी कंपनी ने दिया है। इसके पिछले हिस्से में ओवल टेल-लैंप डिजाइन कंपनी ने दिया है।

55

इस एसयूवी में 18 इंच का व्हील कंपनी ने दिया है। हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और क्रॉसओवर का लुक इसे दमदार ऑफरोडर बनाता है। फ्रंट और रियर बंपर पर नए फॉक्स एल्युमिनियम एक्सेंट, नए साइड सिल्स और बोनट हैंडल कंपनी दे रही है। यह एसयूवी भारत में कब तक आएगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें

इस SUV के आगे पानी भरती हैं टाटा-महिंद्रा की Cars ! इंडिया में मचा रही धमाल, तस्वीरों में देखें 360 डिग्री व्यू

Lamborghini Urus S से Maruti Jimny तक...अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार कारें, देखें Photos

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos