इस एसयूवी में 'X' शेप फ्रंट ग्रिल देकर कंपनी ने इसे वर्टिकली डिजाइन हेडलैंप के साथ ला रही है। इसमें 2D हुंडई का लोगो भी दिखाई दे रहा है। यह इसकी डिजाइन को आकर्षण बनाता है। Hyundai Mufasa के फ्रंट बम्पर में कट्स और क्रीज का सेट दिया गया है। कंट्रास्ट ब्लैक में एक चौड़ा एयर डैम इसे शानदार लुक दे रहा है।