नई गाड़ी खरीदने के पैसे नहीं हैं तो लीज पर घर लाएं Maruti Suzuki की कार, सिर्फ मंथली सब्सक्रिप्शन अमाउंट देना होगा

मारुति सुजुकी की तरफ से बताया गया है कि फ्लैक्सिबल खरीदारी करने वाली आज की जेनरेशन को उनका मेंबरशिप प्रोग्राम काफी पसंद आता है। उनकी इस प्रोग्राम का फायदा नई गाड़ी न खरीद पाने वालों के लिए बेस्ट है।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 15, 2023 9:29 AM IST / Updated: Feb 15 2023, 03:50 PM IST

ऑटो डेस्क : अगर आपके पास नई गाड़ी खरीदने के लिए पैसा नहीं है तो कोई बात नहीं। Maruti Suzuki आपके नई गाड़ी चलाने के सपने को पूरा कर रही है। आप कंपनी की गाड़ी लीज पर घर ला सकते हैं। इसके लिए सिर्फ मंथली सब्सक्रिप्शन अमाउंट देना होगा। बुधवार को मारुति सुजुकी इंडिया की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। कंपनी ने बताया कि उसने अपने वाहन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए SMAS ऑटो लीजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है।

मारुति की गाड़ी लीज पर देगी है SMAS

मारुति सुजुकी इंडिया की तरफ से जारी बयान में SMAS सफेद प्लेट सब्सक्रिप्शन पर कंपनी की गाड़ियों की एक सीरीज ऑफर करने वाला 5वां पार्टनर है। मारुति की गाड़ियों को लीज पर देने के लिए SMAS ही परिमिटेड है।

कौन उठा सकता है फायदा

अगर आप दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों में रहते हैं तो इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। SMAS के साथ मारुति सुजुकी सब्सक्राइब इन शहरों में उपलब्ध है। आप मंथली सब्सक्रिप्शन पर गाड़ी लेने के लिए SMAS से संपर्क कर सकते हैं।

दो साल पहले प्रोग्राम की शुरुआत

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी मार्केटिंग और सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि दो साल पहले इस सुविधा की शुरुआत की गई थी। तब मारुति सुजुकी मेंबरशिप प्रोग्राम को अच्छी-खासी प्रतिक्रिया भी मिली थी। आज की जेनरेशन जिसे फ्लैक्सिबल खरीदारी ज्यादा पसंद है, उन्हें यह प्रोग्राम काफी पसंद आता है। बता दें कि मारुति देश में सबसे किफायती कीमत पर अपनी गाड़ियां सेल करती है। उसका सदस्यता प्रोग्राम उन लोगों के लिए बेस्ट माना जाता है, जो नई गाड़ी खरीदने में सक्षम नहीं हैं और कुछ समय के लिए गाड़ी इस्तेमाल करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें

कितनी रंग लाएगी Renault-Nissan दोस्ती, स्पोर्टी कार बाजार में एक साथ होगी एंट्री, 6 नई कारें लाएंगी

 

पावर पैक के साथ आ रही है Volvo की इलेक्ट्रिक कार, Mercedes-Benz EQB, Kia EV6 को देगी टक्कर

 

 

Share this article
click me!