Tips: नई कार खरीदते समय जरूर करें ये काम, वरना पानी में चली जाएगी आपकी मेहनत की कमाई

ऑटो डेस्क : सोचिए आप अपनी कमाई से पाई-पाई जुटाकर नई कार खरीदने शोरूम पहुंचते हैं और नई कार खरीदते हैं। बाद में आपको पता चलता है कि आपकी कार यूज्ड या एक्सीडेंटल कार है तो आपको कैसा लगेगा? इसलिए जब भी नई कार खरीदने जाएं तो कुछ बातों का ध्यान रखें..

Satyam Bhardwaj | Published : May 8, 2023 7:49 AM IST

15
नई कार खरीदते समय क्या करें

आपकी मेहनत की कमाई पानी में न जाए, इसलिए जब भी नई कार खरीदने जाएं तो कुछ बातों को ध्यान में रखें। इससे शोरूम से आपको यूज्ड या एक्सीडेंटल कार नहीं मिलेगी और आप कार को एंजॉय कर सकेंगे।

25
पेंटिंग को एक नजर देख लें

कई बार जब भी गाड़ी की लोडिंग होती है तो उसमें स्क्रैच आ जाता है, जिसे छिपाने के लिए डीलर्स रिपेयरिंग करवा दोबारा से पॉलिश करवा देते हैं। दूर से देखने में आपको यह पहचान में नहीं आएगा। ऐसे में जब भी नई कार खरीदने जाएं तो गाड़ी को शोरूम से बाहर निकालकर चारों तरफ की पेंटिग को अच्छी तरह से देख लें। बारीकी से देखने पर कलर चेंज साफ नजर आएगा।

35
शीशे से बारकोड तक नजर

जब भी कोई कार फैक्ट्री से शोरूम तक आती है तो कई बार उनमें कुछ पार्ट्स खराब हो जाते हैं। कई बार कुछ जगहों पर गाड़ी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट भी दर्ज होती है। ऐसे में आप इसके शिकार ना हो जाए, इसके लिए ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए। गाडी के शीशे, खिड़कियां और दरवाजों पर एक बारकोड चिपका होता है। इस पर कुछ नंबर लिखे होते हैं। ये चेक कर लें कि सभी नंबर एक दूसरे से मिल रहे हैं या नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो इसका मतलब गाड़ी से छोड़छाड़ हुई है।

45
इस तरह चेक करें छेड़छाड़

जब भी नई कार खरीदने जाएं तो पहले उसकी डोर और डैशबोर्ड के आसपास के स्क्रू को चेक करें। पेंटिंग के कलर पर भी नजर दौड़ाएं। अगर गाड़ी की साथ किसी तरह की छेड़छाड़ हुई है तो स्क्रू का आकार बदला हुआ दिखेगा और टोन में भी बदलाव मिलेगा।

55
PDI को भी समझें

कार खरीदने से पहले ज्यादातर लोग प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन (PDI) से अनजान होते हैं। कार खरीदने से पहले प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन में गाड़ी की डिलीवरी से पहले उन सभी चीजों की जांच होती है, जिसकी डीलर से बात हुआ है या जो दावा किया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्शन में कस्टमर्स को काफी सर्तकता बरतनी चाहिए. कार के एक्सटीरियर, इंटीरियर और वायर्स के साथ ही दूसरे पार्ट्स की जांच करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके हाथ फ्रेश प्रोडक्ट ही आएगा।

इसे भी पढ़ें

बेचनी है पुरानी कार तो जान लें राइट टाइम, बढ़िया पैसे दिला सकते हैं ये Tricks

गजब ! आ रही सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है नई टेक्नोलॉजी, यह कैसे करेगी काम

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos