ध्यान दें ! Nissan ने रिकॉल की 4 लाख से ज्यादा गाड़ियां, सीट बेल्ट और स्टीयरिंग व्हील में गड़बड़ी

गाड़ियों के साथ ही कंपनी ने कारों में इस्तेमाल होने वाले करीब 11,000 पार्ट्स को भी वापस मंगाया है। कंपनी का मानना है कि गाड़ियों में जो गड़बड़ी हुई है, उसकी वजह से किसी को भी चोट लग सकती है। इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है।

टेक डेस्क : अगर आपके पास भी निसान (Nissan) की कार है तो ध्यान दें..कंपनी ने सीट बेल्ट और स्टीयरिंग व्हील में आई गड़बड़ी के चलते 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स को वापस बुला लिया है। यह खामियां उत्तरी अमेरिका में आई हैं। जिसके बाद कंपनी ने वहां 463,000 से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है। बता दें कि अपने कस्टमर्स की सेफ्टी को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए।

Nissan ने रिकॉल की ये गाड़ियां

Latest Videos

निसान की तरफ से जिन गाड़ियों को रिकॉल किया गया है, उनमें 2008 से 2011 तक कुछ फ्रंटियर प्रमुख हैं। जिन गाड़ियों को वापस बुलाया गया है, उनमें छोटे पिकअप, टाइटन, बड़े पिकअप, Xterra, पाथफाइंडर और अरमाडा SUV जैसे मॉडल्स शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 2008 और 2009 के क्वेस्ट मिनीवैन को भी रिकॉल किया है। कंपनी ने कारों में इस्तेमाल होने वाले करीब 11,000 पार्ट्स को भी वापस मंगाया है। कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया है कि इस गड़बड़ी की वजह से किसी को भी चोट लग सकती है। इसलिए कंपनी ने ऐसा फैसला लिया है।

सर्विसिंग के लिए कब जाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की तरफ से अभी कार की सर्विसिंग शुरू नहीं की गई है। अप्रैल में मेल के जरिए कस्टमर्स को इसकी जानकारी दी जाएगी। कि उन्हें सर्विसिंग के लिए कब जाना है। कब डीलर के पास उन्हें इसकी सुविधा मिलेगी।

रेनॉल्ट के साथ पार्टनरशिप

बता दें कि निसान-रेनॉल्ट के साथ मिलकर भारतीय मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी है। दोनों कंपनी आपसी साझेदारी में एक साथ 6 नए मॉडल्स लाने जा रहे हैं। इनमें 4 नए C सेगमेंट SUVs और दो नए ए सेगमेंट इलेक्ट्रिक वेहिकल्स हैं। दोनों कंपनी के तीन-तीन मॉडल इसमें शामिल है। ये ग्लोबल मॉड्यूल फैमिली प्लेटफॉर्म बेस्ड होंगे। डोमेस्टिक लेवल पर चेन्नई के कंपनियों के प्लांट में इन्हें डेवलप किया जाएगा। इस नए प्रोजेक्ट में कंपनी 5,300 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेंगी।

इसे भी पढ़ें

नई गाड़ी खरीदने के पैसे नहीं हैं तो लीज पर घर लाएं Maruti Suzuki की कार, सिर्फ मंथली सब्सक्रिप्शन अमाउंट देना होगा

 

कितनी रंग लाएगी Renault-Nissan दोस्ती, स्पोर्टी कार बाजार में एक साथ होगी एंट्री, 6 नई कारें लाएंगी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार