बाप रे बाप ! पाकिस्तान में 28 लाख में मिल रही Alto... Swift की कीमत 47 लाख, एंट्री लेवल कारें भारत से तीन-चार गुना महंगी

आर्थिक चुनौतियों से बुरी तरह घिरी पाकिस्तानी सरकार तमाम तरह के टैक्स में इजाफा कर दिया है। जनरल सेल्स टैक्स के साथ लग्जरी आइटम्स पर भारी टैक्स वसूली चल रही है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया न्यूनतम लेवल पर पहुंच गया है।

ऑटो डेस्क : रोटी-रोटी के लिए तरह रहे पाकिस्तान के ऑटो इंडस्ट्री (Pakistan Auto Industry) की खटिया खड़ी हो गई है। भारत में एंट्री लेवल ऑल्टो और स्विफ्ट जैसी कारें भी पाक मं तीन-तीन गुना महंगी मिल रही है। पड़ोसी मु्ल्क की मौजूदा हालत ऐसी है, कि वहां मिडिल क्लास तो मिडिल क्लास, अमीरों के लिए भी कार खरीदना किसी चैलेंज से कम नहीं है। एक तरफ भारत में हर दिन एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें दस्तक दे रही हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में ऑल्टो जैसी सस्ती कार खरीदने की हैसियत भी नहीं है। आइए जानते हैं पाक में कौन सी कार कितनी महंगी बिक रही है।

पाक में भारत से तीन गुना महंगी बिक रही गाड़ियां

Latest Videos

भारत में सबसे सस्ती एंट्री लेवल कार ऑल्टो (Alto), जो घर-घर में देखने को मिल जाती है, वह ऑल्टो भी पाकिस्तान में काफी महंगी बिक रही है। पाकिस्तान में बिकने वाली ऑल्टो हमारे देश के ऑल्टो से काफी हल्की होती है लेकिन कीमत तीन गुना ज्यादा। पाकिस्तानी ऑल्टो में 680 सीसी का इंजन लगाया गया है। वहां ऑल्टो वीएक्सएल टॉप मॉडल कार है। उस कार की कीमत वर्तमान में 27 लाख 95 हजार पाकिस्तानी रुपया है। जबकि भारत में यही कार कार 7.94 लाख में आ जाती है। भारत में ऑल्टो का इंजन 800 सीसी वाला होता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 3.53 लाख रुपए होते हैं।

भारत में 14 लाख वाली कार पाक में 47 लाख की

पाकिस्तान में ऑल्टो का ही यह हाल नहीं है। दूसरी गाड़ियां भी भारत की तुलना में वहां काफी महंगी मिल रही हैं। भारत में सबसे सफल मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल का स्विफ्ट (Swift) की कीमतें भी पाकिस्तान में आसमान से बातें कर रही है। वहां स्विफ्ट के टॉप मॉजल Suzuki Swift GLX CVT को खरीदने के लिए 47,25,000 पाकिस्तानी रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं भारत में यह कार सिर्फ 14 लाख में ही आ जाती है। इसी कीमत पर भारत में क्रेटा जैसी शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी भी खरीद सकते हैं।

पाक में ये गाड़ियां भी महंगी

पाकिस्तान में सुजुकी पाक सुजुकी मोटर्स की मदद से कारों को बेचती है। ऑल्टो, वैगनआर, कल्टस, स्विफ्ट, बोलान और रावी कारें वहां बिकती हैं। उनकी कीमतें भी इस वक्त आसमान छू रही हैं। भारत की तरह कंपनी पाक में किसी तरह का हाईएंड कार या एसयूवी नहीं बेचती।

पाकिस्तान में कार की कीमतें महंगी क्यों

पाक सुजुकी मोटर कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय में जब से पाक की हालत पस्त हुई है, तब से आए दिन वहां टैक्स बढ़ा दिए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से जनरल सेल्स टैक्स के साथ लग्जरी आइटम्स पर भारी टैक्स वसूली की जा रही है। इस वजह से कार कंपनियों को कीमते बढ़ानी पड़ रही हैं। पिछले कुछ महीनों में वहां कई बार कारों की प्राइज बढ़ी हैं।

इसे भी पढ़ें

Maruti Suzuki से Honda तक..पाकिस्तान से बोरिया-बिस्तर समेट रहीं बड़ी कंपनियां, लाखों नौकरियों पर संकट

 

पाकिस्तान में धड़ाधड़ बिकती थीं Alto-WagonR जैसी सस्ती Cars, लेकिन इस तंगी में खरीदना बस से बाहर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk