CNG एसयूवी के लिए हो जाएं तैयार..गजब की खूबियों के साथ आ रहीं Maruti, Tata और Kia की दमदार Cars

भारतीय मार्केट में जल्द ही मारुति, टाटा से लेकर किआ तक अपनी जबरदस्त सीएनजी कारों के साथ आने वाली हैं। इन कारों में कई तरह के शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। आने वाले कुछ ही महीनों में ये कारें बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

ऑटो डेस्क : बेस्ट CNG एसयूवी का इंतजार कर रहे हैं तो आपको कुछ दिन इंतजार करना चाहिए। मारुति सुजुकी, टाटा और किआ जैसे जबरदस्त ब्रांड्स जल्द ही अपनी नई सीएनजी एसयूवी लाने जा रहे हैं। ये कारें एकदम धांसू होंगी। इनके इंजन भी जबरदस्त होंगे। आइए जानते हैं अपकमिंग सीएनजी पावरट्रेन की पूरी लिस्ट..

Maruti Suzuki Brezza CNG

Latest Videos

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में ब्रेजा सीएनजी का डेब्यू किया था। आने वाले कुछ समय में इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन एमटी और एटी दोनों मॉडल में उपलब्ध हो सकती है। यह पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो इस तरह के ऑप्शन का दावा कर रही है।

Maruti Suzuki Fronx CNG

भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी जल्द ही फ्रोंक्स का सीएनजी वर्जन लाने वाली है। जहां तक उम्मीद है कि अगले महीने से कॉम्पैक्ट एसयूवी कूपे की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। सीएनजी वेरिएंट में 1.2L चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन की सुविधा भी होगी। यह कार जबरदस्त रेंज दे सकती है।

Tata Punch CNG

इसी साल ऑटो एक्सपो में टाटा ने भी अपनी सीएनजी-स्पेक पंच और अल्ट्रोज को पेश किया था। दोनों एक 1.2L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन पावर्ड कार हैं। इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है। इस साल के आखिरी में आप इस कार को खरीद पाएंगे। कार डबल सीएनजी टैंक के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी।

Kia Sonet CNG

किया सोनेट के सीएनजी वर्जन पर काम कर रही है। आने वाले महीनों में BSVI स्टेज 2 के अनुसार इस कार को लॉन्च किया जाएगा। स्पाई इमेज के अनुसार, जानकारी मिल रही है कि किया सोनेट सीएनजी वर्जन को X-लाइन ट्रिम में पेश कर सकती है। यह 1.0L तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन पावर्ड कार है।

इसे भी पढ़ें

Photos : हर तरह की खूबियों से लैस है Maruti Suzuki की यह कार, एक बार खरीदें, साथ देगी सालों-साल

 

Photos : हर मामले में दमदार हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कार, रेंज में देती हैं लग्जरी कारों को टक्कर, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे