10 लाख में CNG कार? स्विफ्ट, पंच या एक्स्टर? जानिए कौन सी है बेस्ट

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान? 10 लाख के बजट में CNG कार खरीदने का सोच रहे हैं? मारुति स्विफ्ट, टाटा पंच और हुंडई एक्स्टर CNG में से कौन सी कार आपके लिए सबसे बेहतर है, जानिए यहाँ।

rohan salodkar | Published : Oct 18, 2024 8:50 AM IST

बढ़ती ईंधन की कीमतों ने CNG वाहनों की मांग बढ़ा दी है। पेट्रोल, डीजल की तुलना में CNG कारें न केवल सस्ती हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं।  10 लाख रुपये के बजट में कौन सी CNG कारें खरीदी जा सकती हैं, आइए जानते हैं। Hyundai, Maruti, Tata के मॉडल इसमें शामिल हैं।

मारुति स्विफ्ट
जेड सीरीज इंजन और एस-CNG के साथ मारुति स्विफ्ट आती है। माइलेज की बात करें तो यह कार 32.85 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। इसके तीन CNG वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। इसके बेस और मिड वेरिएंट में आपको स्टील व्हील मिलेंगे। इसके टॉप वेरिएंट में पेंटेड अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस कार की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट में रियर AC वेंट की सुविधा भी दी गई है। अब इसकी कीमत की बात करें तो इस मारुति कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है।

Latest Videos

टाटा पंच CNG
टाटा पंच CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स की डुअल सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल पंच CNG में किया गया है, जो सामान्य CNG सिलेंडर की तुलना में बूट में ज्यादा जगह बनाने में मदद करती है। 7.23 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ, टाटा पंच CNG भारत की दूसरी सबसे सस्ती CNG SUV है। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो CNG मोड में 73.5 hp पावर और 103 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा पंच iCNG, आइकॉनिक अल्फा आर्किटेक्चर पर आधारित है। इस कार में आपको iCNG किट मिलेगी। यह कार को लीकेज से बचाती है। सुरक्षा के मामले में टाटा पंच एक अच्छा विकल्प है, यह डुअल एयरबैग के साथ आती है। वॉयस असिस्टेड सनरूफ, R16 डायमंड कट अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। इस कार के पांच कलर ऑप्शन बाजार में उपलब्ध हैं, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,22,900 रुपये है।

ह्यूंदै एक्स्टर CNG
ह्यूंदै एक्स्टर CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.43 लाख रुपये है। 2024 मार्च में भारत की सबसे सस्ती CNG SUV ह्यूंदै एक्स्टर CNG है। मारुति फ्रोंक्स CNG और टाटा पंच CNG की प्रतिद्वंदी, इस SUV में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 69 hp पावर और 95 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अपने प्रतिद्वंदी की तरह, एक्स्टर CNG भी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। माइलेज की बात करें तो यह 27.10 किमी/किलो का माइलेज दे सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
धनतेरस पर खरीदें ये 5 चीजें, घर में होगी धन की बरसात! #Shorts
Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
वायनाड में प्रियंका तोड़ेंगी राहुल गांधी का रिकॉर्ड? कांग्रेस के दावे ने खड़ी की बड़ी चुनौती