वाहन मालिकों को बड़ा झटका, Insurance करना पड़ेगा महंगा, अप्रैल से प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव

1,000 cc से 1,500 cc वाली निजी कारों पर 2019-20 के वित्त वर्ष में ₹3,221 की तुलना में ₹3,416 की दरें लागू होंगी। जबकि 1,500 सीसी से ऊपर की कारों के मालिकों को 7,890 रुपये की तुलना में 7,897 रुपये का प्रीमियम देना होगा।

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क। सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport ) ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए तीसरे पक्ष के मोटर बीमा प्रीमियम में वृद्धि का प्रस्ताव किया है, जिससे 1 अप्रैल से कार और दोपहिया वाहनों की बीमा लागत में वृद्धि होने की संभावना है। संशोधित प्रीमियम दरों के अनुसार, निजी कारों के साथ 2019-20 में ₹ 2,072 की तुलना में 1,000 क्यूबिक क्षमता (सीसी) का शुल्क ₹2,094 वसूला जाएगा।

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today, 6 March 2022 : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगने वाली है आग, रिकॉर्ड बढ़ोतरी की आशंका

निजी लग्जरी कारों पर शुल्क में बढ़ोतरी
1,000 cc से 1,500 cc वाली निजी कारों पर 2019-20 के वित्त वर्ष में ₹3,221 की तुलना में ₹3,416 की दरें लागू होंगी। जबकि 1,500 सीसी से ऊपर की कारों के मालिकों को 7,890 रुपये की तुलना में 7,897 रुपये का प्रीमियम देना होगा। 150 सीसी से अधिक लेकिन 350 सीसी से अधिक के दोपहिया वाहनों के लिए, प्रीमियम दरें ₹1,366 से शुरू होंगी और 350 सीसी से अधिक के दोपहिया वाहनों के लिए, संशोधित प्रीमियम ₹2,804 होगा।

ये भी पढ़ें- Buell SuperTouring 1190 debut, दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन टूरिंग बाइक का दावा

Latest Videos

1 अप्रैल से लागू होगा
कोविड -19 महामारी के कारण दो साल की मोहलत के बाद, संशोधित टीपी बीमा प्रीमियम (revised TP insurance premium) 1 अप्रैल से लागू होगा। यह भी पहली बार है कि सड़क परिवहन मंत्रालय बीमा नियामक के परामर्श से टीपी दरों को अधिसूचित करेगा। इससे पहले, बीमा नियामक IRDAI द्वारा TP दरों को notified किया गया था।

ये भी पढ़ें- Tesla Cybertruck की प्राइज बताने के लिए मजबूर हुए Elon Musk, कहा- ऐसा वाहन बनाना आसान नहीं

ईवी वाहनों को मिलेगा डिस्काउंट 
परिवहन मंत्रालय (transport ministry) की मसौदा अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि इलेक्ट्रिक निजी कारों, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों, बिजली के सामान ले जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों और इलेक्ट्रिक यात्री-वाहक वाहनों के लिए 15 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव है। हाइब्रिड वाहनों के लिए, पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के उपयोग के लिए प्रोत्साहन के रूप में मोटर टीपी प्रीमियम दरों पर 7.5 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Shane Warne को पसंद थी टॉप स्पीड कारें, बेंटले, लैम्बॉर्गिनी जैसी दर्जनों कारों का था कलेक्शन

30KW से अधिक की इलेक्ट्रिक निजी कारों पर ₹1,780 का प्रीमियम लगेगा, जबकि 30 KW से अधिक लेकिन 65 KW से अधिक नहीं होने वालों के लिए ₹2,904 का प्रीमियम होगा। वाणिज्यिक वाहनों (12,000 किलोग्राम से अधिक लेकिन 20,000 किलोग्राम से अधिक नहीं) को ले जाने वाले सामानों का प्रीमियम 2019-20 में 33,414 रुपये से बढ़कर 35,313 हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- भारत के टॉप 5 Electric two wheelers, फरवरी महीने में किसे किया गया सबसे ज्यादा पसंद

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025