बड़ा सवाल: सरकार ने फैसला तो ले लिया, मगर जिन गाड़ियों के मॉडल में पिछली सीट पर बेल्ट नहीं वे क्या करें

Published : Sep 09, 2022, 04:11 PM IST
बड़ा सवाल: सरकार ने फैसला तो ले लिया, मगर जिन गाड़ियों के मॉडल में पिछली सीट पर बेल्ट नहीं वे क्या करें

सार

भारत में कई गाड़ियों के विभिन्न मॉडलों में बीच में बैठने वाले शख्स के लिए सीट बेल्ट नहीं होती है। जिनमें होती है, वहां थ्री प्वाइंट बेल्ट नहीं होती बल्कि, फ्लाइट जैसी बेल्ट लगी होती है। ऐसे में उन यात्रियों के लिए यह नियम उलझनभरा है। 

ऑटो डेस्क। केंद्र सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठने वाले लोगों के लिए भी सीट बेल्ट बांधना अनिवार्य कर दिया है। यह फैसला बीते चार सितंबर को टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार हादसे में मौत के बाद लिया गया है। वह पिछली सीट पर बैठे थे। साइरस के साथ उनके एक दोस्त भी पिछली सीट पर बैठे थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई। उन्होंने सीट बेल्टन नहीं बांधा था। 

वैसे, देखा जाए तो फाइव, या सेवन सीटर कार में यात्रियों के लिए यह नियम थोड़ा उलझन वाला साबित हो सकता है, क्योंकि इन कारों में आगे की दोनों सीट पर सीट बेल्ट दिए जाते हैं और पीछे की सीट पर दोनों विंडो साइड पर सीट बेल्ट दिए जाते हैं, मगर बीच में बैठने वाला शख्स सीट बेल्ट कैसे बांधेगा, यह बड़ा सवाल है। दरअसल, कई गाड़ियों के कुछ मॉडल में पीछे की सीट पर बीच में बैठने वाले शख्स के लिए सीट बेल्ट नहीं दी गई है। 

कई मॉडल में पीछे की सीट पर बीच में बैठे शख्स के लिए सीट बेल्ट नहीं होती 
सीट बेल्ट बांधने से सड़क हादसे के दौरान जान का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है। ज्यादातर गाड़ियों के विभिन्न मॉडलों में बीच में बैठने वाले शख्स के लिए सीट बेल्ट नहीं होती है। जिनमें होती है, वहां थ्री प्वाइंट बेल्ट नहीं होती बल्कि, फ्लाइट जैसी बेल्ट लगी होती है। यदि आगे की दोनों सीटों की तरह पीछे की सीट पर थ्री प्वाइंट वाली बेल्ट लगाई जाए, तो हादसे में जान का जोखिम काफी हद तक कम हो जाएगा और यात्री सुरक्षित रहेंगे। 

विदेश में यह नियम पहले से था, ऐसे में वहां की गाड़ियों में थ्री प्वाइंट बेल्ट मिलेगा 
विदेशों में बने ट्रैफिक रूल्स में पीछे भी सीट बेल्ट बांधने का प्रावधान पहले से था। ऐसे में वहां बनने वाली गाड़ियों में थ्री प्वाइंट वाले बेल्ट पिछली सीट पर दिए जाते हैं। ऐसे में भारत में जो गाड़ियां विदेश से आती हैं, उनमें ऐसी सीट बेल्ट देखी जा सकती है, मगर भारत में पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट बांधने का प्रावधान अब तक नहीं था। ऐसे में यहां कार निर्माता इस थ्री प्वाइंट बेल्ट को नहीं दे रहे थे। अब माना जा रहा है कि नए प्रावधान के लागू होने के बाद देश में बनने वाली गाड़ियों में संभवत: थ्री प्वाइंट वाले बेल्ट दिए जाने लगें। मगर तब तक के लिए मुसीबत उन यात्रियों के लिए है, जिनकी गाड़ियों में सीट बेल्ट पिछली सीट पर नहीं है। 

ऑटो में खबरें और भी हैं-

बाजार में मौजूद इन गाड़ियों को टक्कर देगी महिंद्रा की एक्सयूवी-400 इलेक्ट्रिक, जानिए इसकी खूबियां 

कार में चार्ज करना चाहते हैं लैपटॉप.. अपनाइए ये आसान तरीके, अब सफर के दौरान भी कर सकेंगे काम

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra