BMW i3 इलेक्ट्रिक सेडान में इतनी खूबियां मिलेंगी की गिन नहीं पाएंगे, 526 किमी की रेंज, ट्रेन से तेज रफ्तार

BMW  i3 इलेक्ट्रिक सेडान मात्र 6.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इस कार की सिंगल चार्ज में रेंज 526 किमी है। बीएमडब्ल्यू i3 3-सीरीज के पहले ऑल-इलेक्ट्रिक बैटरी पावर्ड वर्जन के रूप में आता है।

Rupesh Sahu | Published : Mar 31, 2022 9:57 AM IST

ऑटो डेस्क। जर्मन लग्जरी कार निर्माता BMW AG ने i3 ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान ( i3 all-electric sedan) लॉन्च किया है, जो पॉप्युलर बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज के जीरो कार्बन उत्सर्जन की सीरीज के तहत आता है। यह पहली बैटरी चालित 3-सीरीज़ के रूप में आती है। प्योर इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान को चीनी के बाजार में पेश किया गया है। इलेक्ट्रिक सेडान की डिजाइन में बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे।  इसे अपकमिंग बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज फेसलिफ्ट में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़े-  यात्री, स्कूल बसों में फायर अलार्म, Fire protection सिस्टम अनिवार्य : MoRTH, गलत लेन में चले तो भारी जुर्माना

शानदार फीचर्स किए गए शामिल
आधिकारिक तौर पर i3 eDrive35L के रूप में नामिनेट इलेक्ट्रिक सेडान एक आकर्षक डिजाइन के साथ पेश की जाएगी। इसमें एक किडनी ग्रिल है, जिसमें ट्रेडीशनल जाली के बजाय चमकदार बॉडी पैनल दिया गया है। इंटीग्रेडेट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल-बीम एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, front fascia पर दिखाई देने वाले स्टाइलिंग कंपोनेंट ऐड किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें-  Petrol Diesel Rate: ये 10 देश जहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल, भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा चुकाना पड़ता है

Latest Videos

बड़ा लगेज कंपार्टमेंट
इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ आती है, इसमें एक साफ साइड प्रोफाइल मिलता है । अन्य डिज़ाइन elements इसमें एलईडी टेललाइट्स, क्राफ्टेड रियर बम्पर जैसे फीचर्स शामिल हैं। अपकमिंग बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ फेसलिफ्ट आईसीई मॉडल में कई नए पीचर्स और डिजाइन दी जाएगी। i3 कार के इंटीरियर में ढेर सारे फीचर्स और एक स्टाइलिश लेआउट के साथ समान रूप से शानदार ट्रीटमेंट मिलता है। इसमें 410-लीटर क्षमता का लगेज कंपार्टमेंट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें-  यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं

पॉप्युलर का रके सभी फीचर्स मिलेंगे
बीएमडब्ल्यू का कहना है कि बिल्कुल नई i3 सेडान iX3, i4 और iX जैसी कारों के कई फीचर्स को कैरी करेगी। इसमें 66.1 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलेगा है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है जो पैक को लगभग 35 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज करने की अनुमति देती है। BMW i3 281 hp की पावर और 400 Nm का टार्क जनरेट करेगी। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह 6.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। ऑटोमेकर का वादा है कि बीएमडब्ल्यू i3 एक बार चार्ज करने पर 526 किमी तक चलने में सक्षम होगी। बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज ऑटोमेकर के बेस्टसेलिंग मॉडल में से एक है। इस कार का एक ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट इसकी अपील को और बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें-  Russia-Ukraine war ने बढ़ाई भारत के गेहूं की ताकत, दुनियाभर में बढ़ी मांग, कीमतें स्थिर रखने में की मदद

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts