BMW M4 Competition भारत में लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स से लैस लग्जरी कार की कीमत 1.43 करोड़

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने गुरुवार को नई बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे की लॉन्चिंग की है। लग्जरी हाई-परफॉर्मेंस कूपे कार सिंगल पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 143,90,000 (एक्स-शोरूम) है। जर्मन लग्जरी कार मार्की भारत में इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कूप को पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेचेगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2022 11:06 AM IST / Updated: Feb 10 2022, 05:15 PM IST

 ऑटो डेस्क, BMW M4 Competition launched in India : भारत में all-new BMW M4 Competition कूपे कार लॉन्च कर दी गई है।  बीएमडब्ल्यू एम4 कुल 1 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है।  एम4 का बेस मॉडल एक्सड्राइव है और टॉप वेरिएंट की प्राइस  1.43 करोड़ है। नई दिल्ली के किसी शो रूम में इसकी ऑन रोड प्राइज 1,65,55,943*( एक करोड़ 65 लाख छप्पन हजार लगभग) है। इसकी तुलना में नई दिल्ली में रोल्स-रॉयस फैंटम की शुरुआती कीमत ₹ 8.99 करोड़ और नई दिल्ली में रोल्स-रॉयस घोस्ट की शुरुआती कीमत ₹ 6.95 करोड़ है।

ये भी पढ़ें-TESLA के सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने वापस बुलाए 26,681 वाहन, देखें डिटेल

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने गुरुवार को नई बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे की लॉन्चिंग की है। लग्जरी हाई-परफॉर्मेंस कूपे कार सिंगल पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध है। जर्मन लग्जरी कार मार्की भारत में इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कूप को पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेचेगी।
 

शानदार कलर ऑप्शन

BMW M4 Competition कई कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध कराई गई है, ये स्काईस्क्रेपर ग्रे, पोर्टिमाओ ब्लू, ब्लैक सैफायर, साओ पाउलो येलो, टोरंटो रेड और अल्पाइन व्हाइट नॉन-मेटालिक में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, बीएमडब्ल्यू इंडिया वैकल्पिक मैटेलिक पेंट फिनिश की पेश की गई है,  ये कलर्स हैं - तंजानाइट ब्लू, द्रविड़ग्रे, एवेंट्यूरिन रेड, फ्रोजन ब्रिलियंट व्हाइट, फ्रोजन पोर्टिमाओ ब्लू Tanzanite Blue, Dravitgrey, Aventurine Red, Frozen Brilliant White, Frozen Portimao Blue)। इसके अलावा, ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल स्पेशल पेंटवर्क्स जैसे फ्रोजन ऑरेंज, फ्रोजन ब्लैक, फ्रोजन डीप ग्रे भी पेश कर रहा है।
ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022 : Akhilesh Yadav के कुनबे के पास हर लग्जरी गाड़ी मौजूद, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

दमदार इंजन
नई BMW M4 Competition xDrive में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया गया है जो 501bhp और 650Nm का टार्क जनरेट करता है, ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इसमें आठ-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स मिलता है। ये xDrive सिस्टम के जरिए ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम को पावर देता है। ये कार 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड हासिल कर सकती है। इसमें अंडरस्टीयर और ओवरस्टीयर दोनों पर कंट्रोल दिया गया है। 

BMW M4 Competition की खासियत 
बीएमडब्ल्यू की सबसे शानदार वाहनों में शुमार की जाने वाली कार में लेजरलाइट के साथ एडजस्टेबल एलईडी हेडलाइट्स, एक्सड्राइव पर स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में दी गई हैं। सनरूफ में हाई-टेक कार्बन फाइबर रीइन्फोर्स्ड पॉलीमर (CFRP) ट्रीटमेंट मिलता है।। इसमें  प्रोफाइल को फ्रंट साइड 19-इंच M लाइट-अलॉय व्हील्स के साथ इनक्रीस किया गया है, बैक पोर्सन में 20-इंच 275/35 ZR19 और 285/30 ZR20 टायर्स के साथ शॉड हैं। इसमें 440-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बाइक लवर्स को दीवाना बना देगी Suzuki की Katana 2022, पावरफुल इंजन, धांसू फीचर्स देखकर अभी कर

BMW M4 Competition  के फीचर्स
इसमें तीन-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइट सहित एलईडी इंटरनल लाइट अरेंजमेंट और एक हाई-फाई स्पीकर सिस्टम दिया गया है। लग्जरी कार में 12.3 इंच का स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसे आईड्राइव कंट्रोलर के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील, वॉयस कंट्रोल पर मल्टीफंक्शन बटन से नियंत्रित किया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन में  पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, ब्रेक फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल और ब्रेक इंटरवेंशन के साथ फ्रंट कोलिजन वार्निंग, स्टीयरिंग असिस्टेंस, अटेंशन असिस्टेंट और स्पीड लिमिट इंफो सिस्टम दिया गया है।  कार में चंकी व्हील आर्च भी दिए गए हैं। कार डबल-स्पोक स्टाइल के साथ 19 इंच के पहियों पर चलती है। यह एडेप्टिव एम सस्पेंशन, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल, एम कंपाउंड ब्रेक से भी लैस है।

ये भी पढ़ें- TVS ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, टू व्हीलर के दामों में भारी बढ़ोतरी, देखें कितना हुआ इजाफा

Share this article
click me!