BYD सीलियन 7 की धूम, बुकिंग में हिट!

सार

चाइनीज वाहन ब्रांड BYD की नई SUV सीलियन 7 भारत में 1,000 से ज्यादा बुकिंग के साथ धमाल मचा रही है। आकर्षक फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली यह इलेक्ट्रिक SUV हुंडई आयोनिक 5 जैसी गाड़ियों को टक्कर दे रही है।

चाइनीज वाहन ब्रांड BYD ने हाल ही में भारत में अपनी नई SUV सीलियन 7 को लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी की डिमांड काफी ज्यादा है। इस पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV के लिए ब्रांड ने 1,000 से ज्यादा बुकिंग दर्ज की हैं। SUV की डिलीवरी 2025 के मार्च के मध्य से शुरू होगी। प्रीमियम और परफॉर्मेंस, दोनों वेरिएंट 82.56 kWh बैटरी पैक, लेवल 2 ADAS और दूसरे आधुनिक फीचर्स के साथ आते हैं। आइए इस इलेक्ट्रिक SUV के बारे में और जानें कि यह ब्रांड के लिए इतनी हिट क्यों है।

पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन
यह SUV ब्रांड के नए मॉडल e-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बनी है। इसमें 82.56kWh का बैटरी पैक है, जो RWD और AWD दोनों कॉन्फ़िगरेशन में स्टैंडर्ड है। एंट्री-लेवल वेरिएंट प्रीमियम एक बार चार्ज करने पर 567 किलोमीटर तक चलने का दावा करता है, जबकि परफॉर्मेंस वर्जन 523bhp और 690Nm पीक टॉर्क के साथ 542 किलोमीटर तक चलता है।

Latest Videos

क्या हैं फीचर्स?
इस SUV के दोनों वेरिएंट में 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले, 12 स्पीकर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जर, लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा, 11 एयरबैग और ड्राइवर थकान निगरानी प्रणाली जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत और प्रतिद्वंदी
प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 48.9 लाख रुपये है। इस कीमत पर, यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर/SUV सेगमेंट में हुंडई आयोनिक 5, वोल्वो EX40 और BMW iX1 LWB जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न