बारिश में कार लेकर निकल रहे हैं बाहर? तो इन 4 गलतियों को करने से रहें दूर

Published : Jul 31, 2025, 10:09 AM IST
mansoon car care tips

सार

Car Care Tips in Rain: बरसात के मौसम में कार लेकर सड़क पर निकलते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। कई जगहों पर पानी भरा रहता है, ऐसे सिचुएशन में गाड़ी की सेफ्टी के लिए ये 4 गलतियां न करें। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: बरसात का मौसम उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने के लिए आता है। ऐसा लगता है कि अब सबकुछ बढ़िया हो गया। फिर बारिश कभी-अभी ज्यादा हो जाती है, जिसके बाद हमारे शहरों की सड़कें दरिया बन जाती हैं। सुहाना मौसम अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है। इससे कई बार समस्या तो बढ़ हो जाती है, साथ ही हमारी चमचमाती कार के लिए भी ये बरसात आफत बन जाती है। क्यों? क्योंकि अधिक बरसात के बाद ‘हाइड्रोप्लानिंग’ की समस्या और कार में पानी चले जाने की दिक्कत जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आपको अपनी कार को लेकर ऐसी मुसीबतों का सामना न करना पड़े। इसलिए हम कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका मानसून के सीजन में ध्यान रखना चाहिए। इससे आपकी कार सही से चलती रहेगी और आपको मैकेनिक के पास नहीं जाना पड़ेगा।

पानी में कार लेकर न निकलें

अपनी कार को लेकर आप पानी में निकलने से बचें। यदि आपने सोचा 'अरे यहां से तो हम आराम से गाड़ी निकाल लेंगे' तो फिर गड़बड़ हो जाएगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि आपको इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि पानी से डूबी हुई सड़क कितनी गहरी है। पानी का लेवल यदि आपके अंदाजे से अधिक हुआ या फिर इंजन के एग्जॉस्ट तक पानी चला गया, तो आपकी कार बीच में बंद हो सकती है। कार के इंजन में खराबी भी आ सकती है।

ये भी पढ़ें- Safety Driving Tips in Monsoon: मानसून में सड़कों पर नहीं फिसलेगी आपकी गाड़ी, फॉलो करें ये 5 उपयोगी टिप्स

हजार्ड लाइट के इस्तेमाल से बचें

कार में मिलने वाली हजार्ड लाइट का इस्तेमाल इमरजेंसी की स्थिति में करना चाहिए। गाड़ी खराब होने या एक्सीडेंट की स्थिति में इसका इस्तेमाल करें। लेकिन बरसात के दिनों में इसका इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे पीछे से आ रही कारों के ड्राइवरों को सामने देखने में दिक्कत हो सकती है। इसके बजाय आप हेडलाइट या फॉगलैंप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको सामने बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी और पीछे वाले ड्राइवरों को दिक्कत नहीं होगी।

पानी में गाड़ी स्टार्ट करने से बचें

अगर आप कभी गलती से अपनी कार लेकर पानी में निकल गए, इंजन में पानी चला गया और आपकी कार बंद हो गई, तो ऐसे में गाड़ी को स्टार्ट करने से बचें। ऐसा करने से हाइड्रोलॉक हो सकता है, जिससे इंजन सीज होने का डर रहेगा। इसे ठीक कराने में मोटी रकम लग सकती है। गाड़ी बंद होने की स्थिति में टो सर्विस की हेल्प ले सकते हैं।

तेज गति में गाड़ी चलाने से बचें

अगर आप पानी में अपनी कार लेकर सैर पर निकल गए और सड़क पर लबालब पानी देखकर मन किया कि 'चलो पानी में फर्राटे लगाते हुए मजा लिया जाए', तो जरा सुन लीजिए। ऐसा करना केवल आपके लिए नहीं, बल्कि सड़क पर कार लेकर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी डेंजरस हो सकता है। जब स्पीड में आप अपनी कार को पानी से लेकर निकलते हैं, तो टायर की पकड़ सड़क से छूट जाती है। इस स्थिति में कार का स्टीयरिंग कंट्रोल से बाहर हो सकता है, जिसे 'हाइड्रोप्लेनिंग' कहते हैं। इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए पानी भरी सड़कों पर कार को स्लो रफ्तार में निकालें।

ये भी पढ़ें- Car की 'हेल्थ' को रखें मेंटेन ! जानें वो 5 ट्रिक्स जो बढ़ाएंगी उम्र

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट
7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!