Mitsubishi की किफायती 7-सीटर SUV लॉन्च, पॉवरफुल इंजन वाली कार की कीमत सिर्फ इतनी

Published : Jul 30, 2025, 11:03 AM IST
Mitsubishi Destinator 7 Seater SUV

सार

Mitsubishi Destinator 7-Seater SUV: मित्सुबिशी कंपनी की डेस्टिनेटर 7 सीटर एसयूवी लॉन्च हुई है, जिसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए है। इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: Mitsubishi कार कंपनी ने एक नई 7-सीटर एसयूवी पेश की है। इस कार का नाम डेस्टिनेटर है। इसकी खास बात यह है कि कार की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए है, जो आमतौर पर 5-सीटर Compact-SUV की होती है। इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसकी नई डिजाइन एकदम स्टाइलिश है। फ्यूचर में बाकी कारों में भी कुछ इसी प्रकार का डिजाइन हमें देखने को मिल सकता है। आइए इस कार के इंजन, परफोर्मेंस, फीचर्स और लुक के बारे में जानते हैं।

Mitsubishi Destinator इंजन और क्षमता

Mitsubishi Destinator एसयूवी में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है। इस कार में हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। पेट्रोल इंजन सिटी और हाइवे दोनों जगहों की सड़कों पर शानदार ड्राइविंग एस्पिरियंस देगा। बता दें, कि Mitsubishi कंपनी ने पहले इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में लांसर और पजेरो जैसी कारें बेची थीं, लेकिन उनकी बिक्री में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलने लगी, जिसके बाद कंपनी ने भारत से ऑपरेशन बंद कर दिया। अब कंपनी Destinator जैसी एसयूवी के साथ कमबैक की तैयारी में है। इस कार को भारत में लॉन्च किया गया, तो इसकी सीधी टक्कर टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Tesla की बढ़ने वाली है टेंशन, BYD भारत में लाने जा रही सबसे सस्ती EV... जानें कब होगी लॉन्च?

Mitsubishi Destinator का लुक कैसा है?

Mitsubishi Destinator देखने में काफी स्टाइलिश और दमदार लगती है। इसका डिजाइन पूरी तरह से नया बनाया गया है। यह कार काफी मस्कुलर दिखता है। इस एसयूवी की लंबाई 4680mm, चौड़ाई 1480mm और ऊंचाई 1780mm है। इसका व्हीलबेस भी 1780mm का है, जो काफी लंबा है। इसमें 18 इंच अलॉय व्हील्स है। इसके अलावा इस गाड़ी का 214mm ग्राउंड क्लियरेंस है, जिससे खराब रास्तों पर कंफर्टेबल राइडिंग का अनुभव मिलता है।

Mitsubishi Destinator में इंटीरियर और फीचर्स कैसे हैं?

Mitsubishi Destinator का इंटीरियर प्रीमियम फील देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। इसमें ड्युअल-जोन AC दिया गया है, जिससे आगे-पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स अपने-अपने हिसाब से टेंप्रेचर फिक्स कर सकते हैं। इस कार में 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम है, जो नाइट राइड को लाजवाब बना देती है। यह एक 7-सीटर एसयूवी कार है, जिससे फैमिली या फ्रेंड्स संग आरामदायक लॉन्ग ट्रिप की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- अगस्त में लॉन्च होने जा रही वोल्वो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी! 450 KM रेंज के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट
Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!