
ऑटोमोबाइल डेस्क: विश्वभर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में Tesla को बैकफुट पर धकेलने वाली चीनी कंपनी BYD भारत में एक और सस्ती कार लॉन्च करेगी। कंपनी पहले से ही भारत में कई मॉडल बेच रही है, लेकिन अब वह सबसे किफायती कार Atto ए3 का नया मॉडल Atto 2 ला रही है। इस मॉडल को इंडिया में हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
BYD कंपनी इंडिया में Atto 3, Sealion 7, eMax 7 और Seal जैसी मॉडल बेचती हैं। अमेरिकी कंपनी Tesla को कड़ी टक्कर दे रही चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD Atto 3 की टेस्टिंग कर रही है, जिसका पहली बार 2025 ब्रुसेल्स मोटर शो में पेश किया गया था। हाल ही में BYD Atto 2 का एक टेस्ट म्यूल इंडियन सड़कों पर देखा गया, जिससे देश में EV के लॉन्च की उम्मीद को लेकर अटकलें तेज हो गईं।
बीबाईडी कंपनी ने भारत में Atto 2 के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, कंपनी इंडिया में कारों की डिमांड और पॉपुलैरिटी देख रही है। इसलिए भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक ज्यादा सस्ती ईवी लाने से ब्रांड को अधिक बिक्री बढ़ाने में सहायता मिल सकती है। ऐसा करने पर भारतीय बाजारों में कंपनी की पकड़ मजबूत होगी। इसे देखते हुए Atto 2 इंडिया में ऑटोमेकर का नेक्स्ट बिग लॉन्च लग रहा है।
ये भी पढ़ें- अगस्त में लॉन्च होने जा रही वोल्वो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी! 450 KM रेंज के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
BYD की इस इलेक्ट्रिक कार में 45.1kWh की बैटरी लगाई गई है, जो एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी हुई है। यह बैटरी 175 bhp पावर और 290 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है। NEDC स्टैंडर्ड के अनुसार, एक बार बैटरी फुल चार्ज होने पर यह कार 380 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। इंडिया में जो टेस्टिंग मॉडल देखा गया है, उसमें कुछ इसी प्रकार का पावर सिस्टम है या नहीं, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह कार मार्केट में आने पर Tesla के साथ-साथ एमजी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा की कारों को चुनौती देगी।।
BYD Atto 2 कार साइज में कॉम्पैक्ट है। इसकी लंबाई 4,310 mm है। इसका डिजाइन बॉक्सी है और पूरी तरह प्रैक्टिकल लुक देता है। इसमें 12.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8.8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। अन्य फीचर्स में हिटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, लेदर सीट्स और पैनारोमिक सनरूफ मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- लग्जरी+स्पीड का परफेक्ट कॉम्बो ! देखें 2025 की सबसे सस्ती और स्टाइलिश Sports Cars
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi