अगस्त में लॉन्च होने जा रही वोल्वो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी! 450 KM रेंज के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

Published : Jul 30, 2025, 09:02 AM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 09:04 AM IST
 Volvo EX30 Electric SUV

सार

Volvo EX30 Electric SUV: वोल्वो कंपनी इंडिया में EX30 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें 69kWh की बैटरी मिल सकती है, जो 474 KM रेंज देने में सक्षम होगी। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में वोल्वो अपने दो बड़े कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें, कि कंपनी 1 अगस्त 2025 को फेसलिफ्टेड XC60 लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी ग्लोबल पोर्टफोलियो की सबसे स्मॉल इलेक्ट्रिक एसयूवी ईएक्स30 भी लेकर आ रही है। हाल ही में Volvo EX30 को इंडिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, जो बता रहा है कि कंपनी पूरी तरह से लॉन्च की तैयारी में है। यह एसयूवी वोल्वो की इलेक्ट्रिक लाइनअप में ईसी40 और ईएक्स30 के नीचे पोजिशन होगी और इंडियन मार्केट में ब्रांड की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 45 लाख रुपए हो सकती है। 

Volvo EX30 बैटरी और रेंज

EX30 Volvo के सस्टेनेबल एक्सपिरियंस आर्किटेक्चर (SEA) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक रही है। इंडिया में कंपनी इसे 69kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर सकती है, जो सिंगल मोटर रियर-व्हील ड्राइव और ड्युअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव दोनों वेरिएंट से आएगी। इस कार का पावर आउटपुट 427 bhp पावर तक जाता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसका रेंज करीब 474 KM है।

ये भी पढ़ें-  3 महीने में 51000 रुपए महंगी हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें अब कितने में मिलेंगे नए वेरिएंट्स

Volvo EX30 का डिजाइन कैसा है?

इस वोल्वो कार के डिजाइन पर नजर डालें, तो इसमें पतली LED हेडलाइट और पिक्सल स्टाइल टेललैंप्स देखने को मिलेंगे। इस कार का कॉम्पैक्ट और दमदार स्टांस इसे Kia EV6, BYD Sealion, Hyundai Loniq और BMW ix1 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी को चैलेंज करने वाली है।

Volvo EX30 में क्या फीचर्स मिलेंगे?

वोल्वो कंपनी की इस कार के इंटीरियर में सिग्नेचर मिलमिनिस्ट स्टाइलिंग नजर आएगी। इसके अलावा रिसाइकल्ड मटीरियल का इस्तेमाल होगा और टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान रहेगा। इसके सेंटर में 12.3 इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो गूगल इंटीग्रेटेड इंटरफेस पर चलेगा। ईवी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, मल्टीपल एयरबैग्स, वर्टिकल एसी वेंट्स, एडवांस असिस्टेंस, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और 360 डिग्री कैमरा जैसी हाई टेक सुविधाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें- लग्जरी+स्पीड का परफेक्ट कॉम्बो ! देखें 2025 की सबसे सस्ती और स्टाइलिश Sports Cars

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra