MG Comet EV Price: एमजी ने अपनी एंट्री लेवल कार कॉमेट ईवी की कीमत में 15,000 रुपए की बढ़ोतरी की है। बैटरी सब्सक्रिप्शन शुल्क को भी 3.1 रुपए प्रति किलोमीटर किया गया है। इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स और ESP जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ऑटोमोबाइल डेस्क: मई 2025 में इलेक्ट्रिक कार MG Comet की कीमत में 36,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। अब कार निर्माता कंपनी के द्वारा एक बार फिर अपनी एंट्री लेवल ईवी कार की कीमत में 15,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही एमजी कंपनी ने इसके बैटरी एज-ए सर्विस (Baas) विकल्प के तहत बैटरी सब्सक्रिप्शन फीस भी 2.9 KM से बढ़कर 3.1 रुपए प्रति KM कर दी है। चलिए जानते हैं, MG Comet EV के किस मॉडल की कीमत बढ़ी है।
Comet EV के किन वेरिएंट्स के बढ़े दाम?
MG Comet EV कुल 4 ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें एक्जीक्यूटिव (Executive), एक्साइट (Excite), एक्सक्लूसिव (Exclusive) और ब्लैक-स्टॉर्म (Black-Storm) शामिल हैं। एक्जीक्यूटिव की नई कीमत 7.50 लाख रुपए हो गई है, जबकि पहले यह 7.36 लाख रुपए में आ रही थी। एक्साइट की कीमत 8.57 लाख रुपए हुई है, जबकि पुरानी कीमत 8.42 लाख रुपए थी। इसके अलावा एक्सक्लूसिव 8.82 लाख रुपए से बढ़कर 8.97 लाख रुपए हो गई है। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत में 14,000 रुपए का इजाफा हुआ है। पहले इसकी कीमत 9.86 लाख रुपए थी, लेकिन अब 10 लाख पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- Toyota ला रही e-Vitara के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई दमदार EV, फीचर्स देख बन जाएंगे फैन
MG Comet EV फीचर्स में बदलाव हुए हैं या नहीं?
Comet EV के सभी वेरिएंट्स में कीमत के अलावा किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, फीचर्स के मामले में Comet EV में 10.25 इंच के दो स्क्रीन हैं, जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं। दोनों एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा मैनुअल AC, इलेक्ट्रिकल रियरव्यू मिरर (ORVMs), कीलेस एंट्री, पावर विंडो और 4 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलेंगे।
MG Comet EV में सेफ्टी फीचर्स क्या-क्या हैं?
MG Comet EV कार में सेफ्टी फीचर्स के रूप में ड्युअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 4 व्हील डिस्क ब्रेक्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 17.4 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है, जो रियर XL पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देता है। यह 41 bhp पावर और 110 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें- 15 लाख से कम में आती हैं ये 5 धांसू 7-सीटर कार, आपके फैमिली के लिए कौन-सी बनेगी बेस्ट चॉइस?
