
Mercedez Benz A Class Price: हर एक अच्छी कमाई करने वाले व्यक्ति का यह सपना होता है कि वो अपनी सारे शौकों को पूरे करे। उन्हीं में से कोई महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन भी होते हैं। शायद आप भी इन्हीं लोगों की लिस्ट में आते होंगे। हालांकि, आपको यह डर जरूर होता है कि कहीं मेरी जीवन भर की कमाई कार खरीदने में ही न चली जाए। जी हां, हम बात कर रहे हैं मर्सिडीज बेंज की। यह काफी ज्यादा कीमत वाली गाड़ी है। लेकिन, मर्सिडीज एक ऐसी कार का निर्माण करती है जो आपके बजट में फिट हो सकती है। इस कार का प्राइस वर्तमान में पॉपुलर SUV फॉर्च्यूनर से कम है। यदि आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो आईए हम आपको इस कार के बारे में जानकारी देते हैं।
दरअसल, हम बात मर्सिडीज की सबसे कम दाम वाली कार की बात कर रहे हैं। उस कार का नाम मर्सिडीज बेंज ए क्लास है। ये एक किफायती सेडान है और इसे इंडिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अब आपके मन में यह सवाल भी उठ रहा होगा कि इस गाड़ी के अंदर खूबियां क्या हैं? इसकी कीमत क्या होगी? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको विस्तार से बताते हैं।
मर्सिडीज बेंज ए क्लास की खासियत के बारे में बात करें, तो यह 1332 cc -1950 cc का धमाकेदार पॉवरफुल इंजन के साथ आता है। इस इंजन की खूबी यह है कि 160.92 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें कस्टमरों को ऑटोमैटिक सस्पेंशन मिल जाता है। इसकी टॉप स्पीड पर जाएं, तो यह 230 Kmph तक पहुंच जाती है। ये FWD ड्राइव टाइप के साथ आती है। ये ग्राहकों के लिए डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इस गाड़ी में कस्टमरों को 5 सीट्स भी मिलती है। इसके साथ ही 5 स्टार कार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।
अब आप इस गाड़ी के लेटेस्ट वर्जन के बारे में सोच रहे होंगे, कि मार्केट में क्या नया आया है। ऐसे में आपको बता दें कि मर्सिडीज कंपनी ने A Class लिमोसिन का फेसलिफ्टेड वर्शन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 48.5 लाख रुपए से शुरू होती है। यह एक्स शो रूम प्राइस है। इसे दो ट्रिम में सेल किया जाता है। पहला 200 और दूसरा 200d आता है। इसके अंदर फीचर्स में टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल 10.25 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह अंदर के लुक को और भी शानदार बनाता है।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi