Citroen ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती एसयूवी कार, Punch और Sonet को देगी कड़ी टक्कर

Citroen C3 Launched in India: फ्रांस की निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने भारत में अपनी पहली मेड इन इंडिया कार सिट्रोएन सी3 (Cirroen C3) की भारत में कीमत की घोषणा कर दी है। बेस वेरिएंट की कीमत 5.7 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप-एंड, फुली-लोडेड वर्जन की कीमत 8.05 लाख रुपये है।

ऑटो डेस्क. Citroen ने भारत में अपना पहला मास-मार्केट में पहली कार C3, लाइव ट्रिम के लिए 5.71 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो टॉप-स्पेक फील ट्रिम के लिए 8.06 लाख रुपये तक है। फ्रांसीसी ऑटोमेकर की हाई-राइडिंग हैचबैक जून से डीलरशिप और कंपनी की वेबसाइट पर 21,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग के लिए पहले से ही खुली थी। आइये एक नजर डालते हैं कार के फीचर्स और डिजाइन पर। 

नई Citroen C3 की कीमतें

Latest Videos

Citroen C3 की कीमतों की बात करें तो बेस 1.2 लीटर लाइव एमटी वेरिएंट की कीमत 5.7 लाख रुपये है जबकि फील वेरिएंट की कीमत 6.62 लाख रुपये है। सिट्रोएन सी3 फील वाइब पैक की कीमत 6.77 लाख रुपये, सी3 फील डुअल टोन की भी 6.77 लाख रुपये है। फील डुअल टोन वाइब पैक की कीमत 6.92 लाख रुपये है जबकि टॉप ऑफ द लाइन 1.2 टर्बो फील डुअल टोन वाइब पैक की कीमत 8.05 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-श शोरूम हैं। ग्राहकों के लिए नई C3 डिलीवरी आज से देश भर के सभी La Maison Citroën फिजिटल शोरूम में शुरू होगी।

नई Citroen C3 के फीचर्स 

नई Citroen C3 स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प्स और DRLs, रैप अराउंड LED टेल लैंप्स, फॉक्स ट्विन एग्जॉस्ट पाइप्स, फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स और बॉडी क्लैडिंग के साथ आती है। नया C3 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स पर चलेगा और इसे चार मोनो-टोन और दो डुअल टोन कलर स्कीम में पेश किया जाएगा। इन मोनो-टोन रंगों में पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, जेस्टी ऑरेंज और प्लेटिनम ग्रे शामिल होंगे। डुअल-टोम स्कीम हैं जेस्टी ऑरेंज के साथ प्लेटिनम ग्रे रूफ और पोलर व्हाइट के साथ जेस्टी ऑरेंज रंग की रूफ देखने को मिलेगी। 

नई Citroen C3 की वारंटी 

नए C3 के वारंटी कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, Citroën के पास दो साल या 40,000 किमी (जो भी पहले हो) के लिए स्टैंडर्ड वाहन वारंटी, 12 महीने या 10,000 किमी (जो भी पहले हो) के लिए स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज़ पर वारंटी जैसी सेवाएं हैं। नया सिट्रोएन सी3 अब 19 शहरों में ला मैसन सिट्रोएन फिजिटल शोरूम में रिटेल के लिए उपलब्ध है जिसमें नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, विजाग, कालीकट और कोयंबटूर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

कहां जाना है' पूछकर अब Uber ड्राइवर बार-बार नहीं कैंसिल करेंगे आपकी Cab! ऐप के नए फीचर ने जीता यूजर्स का दिल

IRCTC Kashmir Tour Package: फैमिली के साथ घूम आएं धरती का 'स्वर्ग' कश्मीर, जानें पैकेज की कीमत और अन्य डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts