MS Dhoni के गैराज में आई क्लासिक विंटेज लैंड रोवर-3, माही को 19 कारों के बीच आखिर क्यों आई इतनी पसंद

 ‘Big Boy Toys’ ने इस ऑनलाइन नीलामी का आयोजन किया था। दिलचस्प पहलू ये है कि कारों की नीलामी मात्र 1 रुपये से शुरू हुई थी, जो 25 लाख रुपये तक पहुंची। MS Dhoni ने 1971 की Vintage Land Rover सीरीज III स्टेशन वैगन के लिए अंतिम बोली लगाई थी। इसका प्रोडक्शन लैंड रोवर ने यूके में किया था।

ऑटो एंड स्पोर्टस डेस्क, MS Dhoni Buys Vintage Land Rover 3: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के गैराज में एख से बढ़तक एक गाड़ियां मौजूद हैं, धोनी इसमें लगातार इजाफा भी करते जा रहे हैं। माही ने हाल ही में एक शानदार विंटेज कार क्लासिक लैंड रोवर 3 खरीदी है। एमएस धोनी ने ये विंटेज कार बीते साल 19 दिसंबर 2021 को विंटेज और क्लासिक कारों की ऑनलाइन नीलामी में खरीदी थी। ‘बिग बॉय टॉयज’ ने इस ऑनलाइन नीलामी का आयोजन किया था। इसमें सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि कारों की नीलामी मात्र 1 रुपये से शुरू हुई थी, हालांकि बोली 25 लाख रुपये तक पहुंची थी। 
 
‘बिग बॉय टॉयज’ ने की ऑनलाइन नीलामी
'Big Boy Toys' ने इस नीलामी में दुनिया में रेयर मानी जाने वालीं 19 कारें बिक्री के लिए उपलब्ध कराई थीं, जिनमें रोल्स रॉयस, कैडिलैक, ब्यूक, शेवरले, लैंड रोवर, ऑस्टिन, मर्सिडीज-बेंज (Rolls Royce, Cadillac, Buick, Chevrolet, Land Rover, Austin, Mercedes-Benz) और अन्य कंपनियों की कारें शामिल थीं। धोनी को इस नीलामी में विंटेज कार क्लासिक लैंड रोवर 3 भा गई थी। इसके लुक पर माही का दिल आ गया था, फिर धोनी ने इसके लिए ही बोली लगानी शुरू की थी। कई उतार-चढ़ाव के बाद धोनी ने इस कार की अंतिम बोली लगाई थी। जानकारी के मुताबिक यह 1971 की लैंड रोवर सीरीज III स्टेशन वैगन है, जिसका प्रोडक्शन लैंड रोवर ने यूके में किया था। 

 विंटेज कार क्लासिक लैंड रोवर 3 की खासियत
क्लासिक लैंड रोवर 3 एसयूवी में 4X4 व्हील ड्राइव के साथ 2.3 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये चार-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से अटैच है। धोनी द्वारा खरीदे गए मॉडल का बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी कीमत और कार में मौजूदा समय के हिसाब से क्या बदलाव किए गए हैं। इशकी जानकारी शेयर नहीं की गई है। ये जरुर है कि ये कार है बहुत स्पेशल, धोनी के गैराज में आकर इस कारकी शान औ बढ़ गई है। 

ये भी पढ़ें-
जल्द लॉन्च हो रही भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक KOMAKI RANGER, चार-किलोवाट बैटरी पैक, बेमिसाल फीचर्स
Hyundai की कारों में आई खामी, बड़ी दुर्घटना की बन सकती है वजह, कंपनी ने 26413 यूनिट्स को किया रिकॉल
Maruti Celerio CNG launched : नई सेलेरियो का माइलेज सुनकर रह जाएंगे दंग, देखें इसकी कीमत और
अब होगी दिल्ली प्रदूषण से मुक्त, इलेक्ट्रिक DTC बसों का संचालन शुरू, देखें इसकी खासियत

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar