आ रही Honda City Hybrid, जबरदस्त फीचर्स से लैस होगी कार, मिड साइज एसयूवी लाने की है तैयारी

होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) कार में 1.5 लीटर Atkison-Cylce पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी । यह इंजन 98bhp और 109bhp तक की पावर के साथ ही 127Nm और 253Nm टॉर्क जेनरेट करता है । 

ऑटो डेस्क,  Honda City Hybrid launched Soon : होंडा आने इस साल (2022)  भारतीय बाजारों में दो नए अपडेट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid )और एक मिड साइज एसयूवी शामिल है। Honda City Hybrid को इस साल पहली तिमाही में लॉन्च करने की योजना है। इसका मतलब है कि मार्च 2022  तक ये शानदार कार ग्राहकों की बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। होंडा की इस शानदार कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq जैसी कारों से होगा। 

पावरफुल इंजन जबरदस्त माइलेज
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले ये खबर है कि होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर Atkison-Cylce पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी । यह इंजन 98bhp और 109bhp तक की पावर के साथ ही 127Nm और 253Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। होंडा सिटी हाइब्रिड का मलेशिया की सड़कों पर दौड़ रही है। कंपनी यहां उसकी माइलेज 27.8kmpl तक का दावा करती है । 

Latest Videos

मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले
मलेशिया में लॉन्च की गई होंडा सिटी हाइब्रिड में  मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मदद से एनर्जी फ्लो, स्पोर्ट मीटर, फ्यूल इकॉनमी, ड्राइव इन्फो, कस्टमाइजेशन और ईसीओ डिस्प्ले की जानकारी चालक कोमिलती है।  इसमें 6.8-inch डिस्प्ले ऑडियो यूनिट, टच पैनल एयर कंडीशनिंग, डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स और 16 इंच डुअल टोन अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से होगी लैस
2022 Honda City Hybrid  इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मौजूदा होंडा सिटी वाले ही होंगे। होंडा सिटी हाइब्रिड की संभावित कीमत भारत में 15 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक की हो सकती है। वहीं इस सेगमेंट पर नजर दौड़ाएं तो होंडा सिटी हाइब्रिड 2022 Hyundai Creta Facelift से सीधा मुकाबला करेगी। 

ये भी पढ़ें-
भारत की सबसे पसंदीदा कार पर BUMPER DISCOUNT, कुछ दिन बाद महंगी हो जाएगी ये कार
Air India हुई टाटा को हैंडओवर, प्रधानमंत्री मोदी से मिले Tata Sons के चेयरमैन, देखें पूरी डिटेल
जगुआर लैंड रोवर ने भारत में Range Rover SV एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की, कस्टमर चुन पाएंगे मनपसं
Jio-BP ने देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग हब लॉन्च किया, महिंद्रा ग्रुप भी है समूह में शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi