गाड़ी भले घिस जाए टायर्स दौड़ते रहेंगे, Continental ने एसयूवी के लिए पेश की बेहद सॉलिड टायरों की नई रेंज

कंपनी ने कहा कि  "क्रॉस कॉन्टैक्ट AX6 टायर विशेष रूप से ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों में पाई जाने वाली विभिन्न स्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं।  भारत जैसे बाजारों के लिए ये टायर बहुत बेहतर हैं, ये विभिन्न भौगोलिक स्थितियों, सड़क की स्थिति और एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते  हुए डिजाइन किए गए हैं," ।

ऑटो डेस्क। कॉन्टिनेंटल टायर्स ने सोमवार को कहा कि उसने देश में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) के लिए टायरों की नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए ऑल-टेरेन जेनरेशन 6 क्रॉसकॉन्टैक्ट एएक्स6 टायर (all-terrain Generation 6 CrossContact AX6 tyres) टिकाऊपन, कम शोर और सालों-साल चलने वाली डिजाइन प्रदान करते हैं, ये सभी इलाकों और गीली सड़कों पर शानदार नियंत्रण और प्रदर्शन के लिए तैयार किए गए हैं।ये रफटफ रोड के हिसाब से ही डिजाइन किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें- ANMOL AND ANSHUL AMBANI के पास कार ही नहीं प्रायवेट जेट विमानों का भी है कलेक्शन, आकाश, ईशा से देखें रिश्ते

एसयूवी की बढ़ायेंगे ताकत 

Latest Videos

कॉन्टिनेंटल इंडिया एमडी समीर गुप्ता (Continental India MD Samir Gupta) ने कहा कि कंपनी ने कहा कि  "क्रॉस कॉन्टैक्ट AX6 टायर विशेष रूप से ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों में पाई जाने वाली विभिन्न स्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं।  भारत जैसे बाजारों के लिए ये टायर बहुत बेहतर हैं, ये विभिन्न भौगोलिक स्थितियों, सड़क की स्थिति और एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते  हुए डिजाइन किए गए हैं," ।

ये भी पढ़ें-  Electric vehicle देता है फायदा ही फायदा, खरीदते वक्त ये सावधानी जरुर रखें

लांग रूट पर जाने के लिए नहीं होगी टेंशन 

उन्होंने कहा कि जो ड्राइवर अपना अधिकांश समय सड़क पर बिताते हैं, ये नए टायर उनके लिए किसी भी ड्राइविंग के लिए एकदम फिट हैं। गुप्ता ने कहा कि दुनिया भर के बाजारों ने CrossContact AX6 टायरों की तारीफ की है।  हम भारत में भी इसी तरह के परिणाम देखने की उम्मीद करते हैं । घरेलू बाजार में एसयूवी की बिक्री पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें -Paris की सड़कों पर आधी होने जा रही वाहनों की संख्या, राजधानी में ड्राइविंग करना अब नहीं होगा आसान, देखें वजह

तेजी से बढ़ रही high-performance tyres की मांग

industry estimates के मुताबिक भारत भर में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में एसयूवी और क्रॉसओवर की बिक्री की हिस्सेदारी 2021 में बढ़कर लगभग 38 प्रतिशत हो गई, जो 2001 में मात्र आठ प्रतिशत थी। उपभोक्ता वरीयताओं (consumer preferences)  में बदलाव ने भारत में एसयूवी के लिए उच्च प्रदर्शन वाले टायरों (high-performance tyres)  की मांग पैदा कर दी है।

ये भी पढ़ें-अंबानी फैमिली की शादी में नजर आएंगी ये लग्जरी कारें, Anil Ambani के पास मौजूद है हर महंगी

अपडेट जारी  है...

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal