Kia Carens की बुकिंग ओपन होते ही टूट पड़े ग्राहक, पहले 24 घंटों में इतने लोगों ने खरीदी MPV कार

Kia Carens  के लिए बुकिंग विंडो शुक्रवार को खोली गई और कंपनी ने बताया कि उसे पहले 24 घंटों के भीतर 7,738 बुकिंग मिली। बुकिंग राशि 25,000 रुपये निर्धारित की गई है । Kia की तीन-पंक्ति Carens फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है। 

ऑटो डेस्क, Kia Carens gets 7,738 bookings in first 24 hours : Kia Carens की बुकिंग 25,000 रुपये से शुरू हो गई है। Kia की तीन-पंक्ति वाली Carens फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है। Kia Carens पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया  है। किआ इंडिया द्वारा रिजर्वेशन विंडो खोले जाने के बाद से पहले 24 घंटों में किआ कैरेंस को लगभग आठ हजार ग्राहकों ने बुक किया है। Kia Carens कंपनी सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल के बाद भारत के लिए कंपनी का चौथा प्रोडक्ट है।
 
बुकिंग अमाउंट 
किआ कैरेंस के लिए बुकिंग विंडो शुक्रवार को खोली गई और कंपनी ने बताया कि उसे पहले 24 घंटों के भीतर 7,738 बुकिंग मिली। बुकिंग राशि 25,000 रुपये निर्धारित की गई है और किआ अगले महीने किसी समय कैरेंस लॉन्च करने की योजना बना रही है। किआ इंडिया के एमडी और सीईओ जिन पार्क ताए (Tae-Jin Park, MD and CEO at Kia India) ने कहा, "हम प्री-बुकिंग शुरू करने के पहले 24 घंटों के भीतर ग्राहकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं। यह भारत में हमारे किसी भी कार के लिए पहले दिन की सबसे ज्यादा बुकिंग है।" ।

कैरेंस एक India-specific model है जिसे पहली बार दिसंबर 2021 में दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया था । भारत में इसका मुख्य मुकाबला  हुंडई अल्काज़र, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Hyundai Alcazar, Tata Safari and Mahindra XUV700) के साथ होगा। ये 20 लाख के सेगमेंट वाली एसयूवी से प्रतिस्पर्धा करेगा।

Latest Videos

 एमपीवी कार में प्रीमियम एसयूवी के फीचर्स
किआ का दावा है कि कैरेंस में एक प्रीमियम एसयूवी के डिजाइन और ड्राइव के सभी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि यह एक एमपीवी सेंगमेंट में लॉन्च की गई है। किआ लगातार अग्रेसिव प्रोडक्ट लॉन्चिंग नीति पर काम कर रही है। सेल्टोस एक वॉल्यूम ड्राइवर (volume driver) बना हुआ है और सॉनेट सब फोर-मीटर एसयूवी स्पेस में अच्छा प्रदर्शन करता है, सभी की निगाहें अब कैरेंस की सफलता पर टिकी हुईं हैं। 

किआ कैरेंस के कलर्स
कैरेंस को आठ कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा - इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और क्लियर व्हाइट (Imperial Blue, Moss Brown, Sparkling Silver, Intense Red, Aurora Black Pearl, Gravity Grey, Glacier White Pearl and Clear White) कलर में उपलब्ध कराया गया है। ।

भारत में ही होगा प्रोडक्शन
Kia Carens भारत में दक्षिण कोरियाई ब्रांड की सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट (Seltos, Carnival and Sonnet) के बाद चौथी यात्री कार होगी। ऑटोमेकर ने सेल्टोस और सॉनेट जैसे मॉडलों के साथ शानदार बिजनेस किया है। कैरेंस एमपीवी के साथ भी किआ एक बार फिर अपनी सफलता को दोहराने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ये  MPV भारत में ब्रांड की पहली तीन-पंक्ति वाली कार होगी, इसके साथ ही, कंपनी ने भारत के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में अपना प्लांट भी स्थापित किया है। 

प्रीमियम SUVs डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो Kia Carens में प्रीमियम SUVs डिजाइन मिलती है, हालांकि एक MPV है। Kia Carens को एक stylish front fascia मिलती है, ये भारत में ब्रांड से उपलब्ध अन्य मॉडलों की तुलना में पूरी तरह से डिफरेंट है। इसमें integrated एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ बड़े एलईडी हेडलैम्प्स, एक स्लीक ह्यूमनिटी लाइन, डायमंड-शेप्ड मेश के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और वर्टिकल स्लेटेड एलईडी फॉग लैंप्स के साथ स्लीक क्रोम लाइनिंग मिलती है।

आधुनिक एक्सटीरियर फीचर्स
यह एमपीवी कार स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, क्रोम गार्निश्ड डोर हैंडल्स, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड विंग मिरर्स, साइड सिल्स और ब्लैक क्लैडिंग, डेल्टा-शेप्ड रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स के साथ एक वाइड रिफ्लेक्टर, ब्लैक क्लैडिंग के साथ चंकी बंपर, क्रोम ट्रिम और एक स्कल्प्टेड टेलगेट के साथ आता है।

लेटेस्ट इंटीरियर फीचर्स
केबिन के अंदर, किआ कैरेंस (Kia Carens) एमपीवी को एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster), कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डुअल-टोन कलर थीम, लेदर सीट सहित कई सुविधाओं के साथ एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक मिलता है। दूसरी रो सीट वन टच इजी इलेक्ट्रिक टम्बल और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। कैरेंस किआ कनेक्ट भी मिलता है जो नेविगेशन, व्हिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी के साथ 66 कनेक्टेड फीचर्स  से लैस है। 

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
किआ कैरेंस एमपीवी में 6 एयरबैग, ABS, ESC, HAC, VSM, DBC, BAS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं, जो standard फार्म में उपलब्ध हैं। power के स्रोत के लिए, एमपीवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

इंजन
किआ कैरेंस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 140hp की पॉवर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। किआ कैरेंस 7DCT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध कराई गई है। 
ये भी पढ़ें-
Telangana के बाद भारत के इन दो राज्यों ने दिया Tesla को बड़ा ऑफर, Elon Musk को सता रही ये चिंता
YEZDI BIKES ने शुरू की डिलिवरी, मात्र 5 हजार रुपए कर सकते हैं बुकिंग, जानिए पांच खास बातें
वाहन को भी लग जाती है ठंड, startहोने में हो रही परेशानी तो अपनाएं ये आसान टिप्स
Maruti ने एक्सपोर्ट में भी बना दिया रिकॉर्ड, इन कंपनियों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी