Maruti ने एक्सपोर्ट में भी बना दिया रिकॉर्ड, इन कंपनियों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन
- FB
- TW
- Linkdin
सियाम द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि पैसेंजर व्हीकल शिपमेंट ( passenger vehicle shipment) में 2,75,728 यूनिट में 45 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, वहीं यूटिलिटी व्हीकल (utility vehicle) एक्सपोर्ट 47 प्रतिशत बढ़कर 1,46,688 यूनिट पर पहुंच गया है।
मारूति टॉप, हुंडई, किआ दूसरे और तीसरे स्थान पर
अप्रैल-दिसंबर 2021-22 में वैन का एक्सपोर्ट तकरीबन डबल हो गया है। बीते महीने के अवधि दोगुना होकर 1,621 यूनिट हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 877 इकाईयां था। मारुति सुजुकी इंडिया ने इसमें भी टॉप स्थान अर्जित किया है। मारूति के बाद हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने दूसरा और किआ इंडिया (kia india) ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
सियाम के जारी आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में 1,67,964 पैसेंजर्स व्हीकल का एक्सपोर्ट किया, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 59,821 यूनिट के मुकाबले में लगभग तीन गुना अधिक है। वहीं कंपनी ने 9 महीने की अवधि के दौरान 1,958 Super Carry (LCV) यूनिट्स डिलीवर की हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शीर्ष यात्री वाहन निर्यात बाजार में आसियान, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और भारत के पड़ोसी देश शामिल हैं । इसके टॉप 5 एक्सपोर्ट मॉडल में डिजायर, स्विफ्ट, बलेनो, एस-प्रेसो और ब्रेजा ( DZire, Swift, Baleno, S-Presso and Brezza) शामिल हैं।
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) का विदेशों का किया गया डिस्पैच अप्रैल-दिसंबर 2021-22 के दौरान 1,0,059 यूनिट था, जो एक साल पहले की समान अवधि से 35 प्रतिशत अधिक था। वहीं, किआ इंडिया ने period under review में ग्लोबल मार्केट में 34,341 यूनिट का एक्सपोर्ट किया है, हुंडई ने बीते वित्त वर्ष में 28,538 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था।
वोक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अप्रैल-दिसंबर के पीरियड में 29,796 यूनिट निर्यात की हैं। तीसरी तिमाही यानि अक्टूबर से दिसंबर के तीन महीनों में, 2020-21 की समान अवधि में 1,36,016 यूनिट के मुकाबले में कुल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट बढ़कर 1,39,363 यूनिट हो गया है। वहीं कंपनी का दिसंबर में कुल विदेशी पैसेंजर व्हीकल शिपमेंट घटकर 54,846 यूनिट हो गया है। ये दिसंबर 2020 में 57,050 यूनिट था।