सार

Kullu big accident: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में मणिकर्ण गुरुद्वारा (Manikaran Gurudwara) के पास तूफान से एक विशाल कायल का पेड़ गिर गया। इस हादसे में 6 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं।

 

Kullu big accident:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। मणिकर्ण गुरुद्वारा (Manikaran Gurudwara) के सामने एक विशालकाय पेड़ तेज आंधी और भूस्खलन (Landslide) के कारण गिर गया। पेड़ के नीचे कई वाहन और फूड स्टॉल इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 6 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के वक्त इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल से वायरल वीडियो (Viral Video) में एक युवक को गाड़ी के पास खड़े रोते हुए और मां-मां चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।

 

 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य (Rescue Operation) शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी पहले ही जारी थी

मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही हिमाचल के चार जिलों – चंबा (Chamba), कांगड़ा (Kangra), कुल्लू (Kullu) और मंडी (Mandi) में तेज आंधी-तूफान (Thunderstorm) और बिजली गिरने (Lightning) के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया था।

मणिकर्ण: एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

मणिकर्ण (Manikaran) एक प्रमुख पर्यटन क्षेत्र है। यह जगह समुद्र तल से 1,829 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और कुल्लू से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। यह धार्मिक आस्था और हॉट स्प्रिंग्स (Hot Springs) के लिए प्रसिद्ध है, जहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं।