पुराने वाहनों को Scrap में जाने से बचाने परिवहन विभाग ने दिया गजब Idea, बिना झंझट देगी Noc

Delhi Transport Department ने इस महीने विभाग ने 258 वाहन जब्त किए हैं। 117 वाहन स्क्रैप करने के लिए भेजे गए हैं। बाकि 141 वाहनों को भी निर्धारित स्क्रेप कंपनियों को सौंपा जाएगा।  विभाग ने वाहनों के अन्य राज्यों में Registration कराने की सलाह वाहन मालिकों को दी है। 

ऑटो डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब हवा को साफ करने की दिशा में अभियान तेज किया  जाएगा। दिल्ली में 10 साल से अधिक पुराने डीजल और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों को प्रदेश से बाहर किया जाएगा। रही है। प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने नई प्लानिंग की है। नई योजना के तहत दिल्ली परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने  के लिए उसके मालिकों को दूसरे राज्यों में वाहन रजिस्टडर्ड कराने का मौका दिया है। इसे लेकर 6 बार सार्वजनिक सूचना जारी कर की जा चुकी  है। 

सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी ने भी लगाई है रोक 
उच्चतम न्यायालय  ने वर्ष 2018 से Delhi-NCR Region में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल व्हीकल पर रोक लगा रखी है। National Green Tribunal (NGT) ने भी ऐसे वाहनों को सड़कों पर चलने की परमिशन नहीं देता है। वहीं अब दिल्ली प्रशासन इसके लेकर सख्ती बरतना शुरु कर चुका है। इस महीने  विभाग ने 258 वाहन जब्त किए हैं।  117 वाहन स्क्रैप करने के लिए भेज दिया गया है। वहीं बाकि 141 वाहनों को भी निर्धारित स्क्रेप कंपनियों को सौंपा जाएगा।  

Latest Videos

विभाग तत्काल देगा एनओसी 
परिवहन विभाग का कहना है कि बढ़ रहे प्रदूषण की समस्या से सभी चिंतित हैं। ऐसे में प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की प्लानिंग की गई है। एक सीनियर अधिकारीने कहा कि विभाग ने औपचारिक रुप से वाहन मालिकों से  कई बार अपील कीहै  कि वे अपने पुराने और प्रतिबंधित वाहनों को अन्य राज्यों में पंजीकृत करा लें। दिल्ली परिवहन विभाग उन्हें एनओसी दे देगा। अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें खुद ऐसे वाहनों को स्क्रैप कराने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

स्क्रेप पॉलिसी को बढ़ावा दे रही सरकार
हालांकि, इस महीने 10 साल पुराना एक भी वाहन जब्त नहीं किया गया है। विभाग की नजर 15साल या सउशसे पुराने वाहनों पर है। वहीं केंद्र सरकार अब स्क्रेप पॉलिसी को बढ़ावा दे रही है, इससे आने वाले समय में निश्चित तौर पर पुराने वाहनों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। 

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today, 12 Dec 2021, रविवार को तफरी के लिए जाना है तो फुल करा सकते हैं टैंक, देखें रेट
Mahindra XUV700 की डेढ़ साल का वेटिंग पीरियड देखकर भड़का ग्राहक, आखिर क्यों है इतनी डिमांड, देखें
2023 Mini Cooper S Electric की लीक हुई तस्वीरें, देखें क्यों कहा जाता है इसे क्लासिक कार
Apache RR 310 और टीवीएस की NTorq 125 फिलीपींस में युवाओं की बनेगी पहली पसंद है, देखें इनकी

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December