Diwali 2025: कार लोन लेने से पहले 5 बातें जरूर जान लें

Published : Oct 07, 2025, 04:56 PM IST

Car Loan Tips: दिवाली पर नई कार के लिए लोन का प्लान बना रहे हैं? फेस्टिव सीजन में बैंक और NBFC आकर्षक ऑफर्स देते हैं, जिन्हें देखकर जल्दबाजी में फैसला लेना भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं 5 जरूरी बातें, जो कार लोन लेने से पहले जानना बहुत जरूरी है। 

PREV
15
ब्याज दर की तुलना करें

हर बैंक और NBFC की ब्याज दर (Interest Rate) अलग होती है। दिवाली के ऑफर्स में 'लो EMI' देखकर लोग जल्दी साइन कर देते हैं लेकिन असल में टोटल इंटरेस्ट ज्यादा हो सकता है। इसलिए कम से कम 3–4 संस्थानों की ब्याज दर और टोटल पेमेंट कैलकुलेट करें। यह आपको सही फैसला लेने में मदद करेगा और लंबे समय में पैसे बचाएगा।

25
डाउन पेमेंट कितना करें, सोच-समझकर तय करें

जितना ज्यादा डाउन पेमेंट करेंगे, EMI उतनी कम होगी। लेकिन अगर आपका बजट कमजोर है, तो ज्यादा डाउन पेमेंट आपकी बचत पर दबाव डाल सकता है। अपने मासिक खर्च और बचत को देखकर ही डाउन पेमेंट तय करें। फेस्टिव ऑफर्स में जल्दी बुकिंग का प्रेशर न लें।

35
EMI कैलकुलेशन और इनकम रेशियो

एक्सपर्ट्स के अनुसार, EMI आपकी मंथली इनकम का 30–35% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ज्यादा EMI लेने पर बाकी खर्चों में दिक्कत आएगी। इसलिए ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर से पहले से हिसाब लगाकर देखें कि आपकी इनकम के हिसाब से EMI सही है या नहीं। यह छोटी तैयारी बड़े फाइनेंशियल प्रेशर से बचा सकती है।

45
लोन पीरियड और टोटल कॉस्ट समझें

लंबा लोन पीरियड EMI को कम करता है, लेकिन टोटल इंटरेस्ट बढ़ा देता है। छोटे लोन पीरियड में EMI थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन कुल लागत कम होगी। लोन पीरियड तय करते समय अपने बजट और टोटल कॉस्ट दोनों को ध्यान में रखें। यही सही स्मार्ट फैसला है।

55
हिडेन चार्जेस और डॉक्यूमेंटेशन की जांच

कई बार प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस चार्ज और अन्य हिडन चार्ज नजरअंदाज हो जाते हैं। यह दिवाली ऑफर्स में अक्सर छिपे होते हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं, लोन डॉक्यूमेंट ध्यान से पढ़ें, हिडन चार्ज जानें और यह तय करें कि कोई अप्रत्याशित खर्च (Unexpected Expenses) न हो।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और एजुकेशनल उद्देश्य से तैयार की गई है। ऑफर्स, डिस्काउंट्स और लोन शर्तें समय-समय पर ऑटो कंपनियों और डीलर्स द्वारा बदली जा सकती हैं। किसी भी गाड़ी या फाइनेंशियल प्रोडक्ट को खरीदने से पहले संबंधित कंपनी या बैंक से ऑफिशियल जानकारी और शर्तें जरूर जांच लें।

इसे भी पढ़ें- दिवाली पर नई कार खरीदने जा रहें? जानिए कैसे पाएं ज्यादा डिस्काउंट, कौन-सी 5 गलती न करें

इसे भी पढ़ें- अल्टो K10 से भी सस्ती हुई मारुति की ये माइक्रो SUV, कंपनी ने सीधे की 1.29 लाख की कटौती

Read more Photos on

Recommended Stories