
Diwali Offers on Maruti Suzuki Nexa Cars: दिवाली के मौके पर कई फोर-व्हीलर कंपनियां अपनी अलग-अलग गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इन्हीं में से एक कंपनी है मारुति सुजुकी नेक्सा, जो कि अपनी प्रीमियम कारों के लिए जानी जाती है। अगर आप दिवाली के मौके पर मारुति की नेक्सा गाड़ियां खरीदने का मन बना चुके हैं, तो हम आपको बता रहे हैं इन गाड़ियों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। दिवाली पर नेक्सा अपनी अलग-अलग गाड़ियों पर 48000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है। इस डिस्काउंट में नगद छूट के अलावा, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ ही कई और ऑफर भी मिल रहे हैं।
1- मारुति सुजुकी Baleno:
नेक्सा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार बलेनो पर 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। बलेनो में एक्सचेंज बोनस और कॉपोरेट डिस्काउंट तो नहीं है, लेकिन फेस्टिव ऑफर के तहत 5 हजार रुपए की छूट का लाभ मिल रहा है। बता दें कि बलेनो की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली 6.49 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.71 लाख रुपए तक जाती है।
2- मारुति सुजुकी Ciaz:
नेक्सा की सियाज कार पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपए की छूट फेस्टिव ऑफर के तहत मिल रही है। इस तरह इस पर आप 40 हजार रुपए की छूट का फायदा उठा सकते हैं। सियाज की शुरुआती कीमत 8,99,500 रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 11,98,500 रुपए तक है।
3- मारुति सुजुकी Ignis:
इस फेस्टिव सीजन में नेक्सा की इग्निस पर 48,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है। इस गाड़ी में 10 हजार रुपए की नगद छूट के साथ ही 18 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपए की छूट फेस्टिव ऑफर के तहत मिल रही है। इस तरह इस पर आप कुल 48000 रुपए का फायदा उठा सकते हैं। इग्निस की शुरुआती कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम) 5.35 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.72 लाख रुपए है।
ये भी देखें :
70 हजार से कम कीमत में मिल रहे ये 6 शानदार स्कूटर, जानें आपके लिए कौन-सा रहेगा सबसे बेस्ट
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi