
Diwali Offers on Tata Cars: दिवाली पर कई कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं। ऐसे में देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स भी ग्राहकों के लिए बेहतरीन फेस्टिव ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपनी टाटा टियागो (Tata Tiago), टाटा टिगोर (Tata Tigor), टाटा हैरियर (Tata Harrier) और टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) जैसी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इन गाड़ियों पर 45,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इसमें नगद छूट के साथ ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। आइए जानते हैं टाटा की गाड़ियों पर मिले रहे बेहतरीन ऑफर्स के बारे में।
टाटा टियागो (Tata Tiago)
टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल टाटा टियागो पर इस दिवाली 23,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, इसके सीएनजी मॉडल पर कोई भी छूट नहीं दी जा रही है। टाटा टियागो की शुरुआती 5,39,900 रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 7,46,900 रुपए तक है।
टाटा टिगोर (Tata Tigor)
टाटा मोटर्स की टिगोर पर भी कुल 23,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके भी CNG मॉडल पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। टाटा टिगोर की शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) है। वहीं गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 8,28,900 रुपए तक जाती है।
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
टाटा की एसयूवी हैरियर पर इस दिवाली में करीब 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 14,69,900 रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) है। इस गाड़ी के टॉप मॉडल के दाम 22,04,900 रुपए तक हैं।
टाटा सफारी (Tata Safari)
टाटा सफारी पर भी कुल 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 15,34,900 रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) है। वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 23,55,900 रुपए तक जाती है।
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)
टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग कारों में शुमार नेक्सॉन पर कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 7,59,900 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 13,94,900 रुपए है।
ये भी देखें :
4 लाख से कम कीमत वाली इन दो कारों पर मिल रही बंपर छूट, इस दिवाली उठाएं इतने रुपए का फायदा
OLA Festive Offer:ओला ई-स्कूटर पर अब दिवाली तक पाएं 10 हजार रुपए की छूट, साथ में ये शानदार फीचर्स
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi