4 लाख से कम कीमत वाली इन दो कारों पर मिल रही बंपर छूट, इस दिवाली उठाएं इतने रुपए का फायदा

Published : Oct 12, 2022, 11:08 AM ISTUpdated : Oct 12, 2022, 11:16 AM IST
4 लाख से कम कीमत वाली इन दो कारों पर मिल रही बंपर छूट, इस दिवाली उठाएं इतने रुपए का फायदा

सार

दिवाली के मौके पर कई कार कंपनियां अच्छे ऑफर दे रही हैं। इनमें से मारुति सुजुकी का ये ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर इस दिवाली में आपका बजट टाइट है और कम कीमत में कार खरीदना चाहते हैं तो ये ऑफर आप ही के लिए है।

Diwali Festive Offers on Cars: दिवाली के मौके पर कई कार कंपनियां अच्छे ऑफर दे रही हैं। इनमें से मारुति सुजुकी का ये ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर इस दिवाली में आपका बजट टाइट है और कम कीमत में कार खरीदना चाहते हैं तो ये ऑफर आप ही के लिए है। दरअसल, मारुति सुजुकी अक्टूबर के महीने में अपनी 4 लाख रुपए से कम कीमत वाली गाड़ियों में ये फेस्टिव ऑफर दे रही है। इन गाड़ियों में हाल ही में लॉन्च हुई मारुति की Alto K10 और मारुति सुजुकी की Alto गाड़ियां शामिल हैं। 

मारुति सुजुकी ऑल्टो ऑफर :
Maruti Suzuki Alto पर इस फेस्टिव सीजन में 18,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 8,000 रुपए का नगद डिस्काउंट और 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। 

कितनी है ऑल्टो की कीमत और माइलेज?
Maruti Suzuki Alto में 800 सीसी का इंजन मिलता है, जो 48PS का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके पेट्रोल मॉडल में 22 kmpl और CNG मॉडल में 31.59 km/kg का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 4.42 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसके सीएनजी वैरिएंट के टॉप मॉडल की कीमत 5.03 लाख रुपए तक जाती है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 ऑफर :
मारुति सुजुकी Alto K10 पर कंपनी कुल 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर में नगद डिस्काउंट से लेकर कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल है। बता दें कि मारुति सुजुकी हर साल फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए अच्छे ऑफर लाती है। 

जानें ऑल्टो K10 की कीमत और माइलेज?
ऑल्टो K10 में नई जेनरेशन का K-सीरीज 1000 सीसी इंजन है। यह डुअल जेट, ड्यूल VVT इंजन है, जो 67 PS का पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ AGS का ऑप्शन भी मिलता है। ऑल्टो K10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 5.83 लाख रुपए तक जाती है। यह कार करीब 25 kmpl तक का माइलेज देती है। 

ये भी देखें : 

हीरो का पहला ई-स्कूटर वीडा लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगा इतने किलोमीटर, जानें कीमत

OLA Festive Offer:ओला ई-स्कूटर पर अब दिवाली तक पाएं 10 हजार रुपए की छूट, साथ में ये शानदार फीचर्स

PREV

Recommended Stories

Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर
SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट