
Tesla Launch in India: वर्ल्ड मोस्ट पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla आज यानी 15 अगस्त को भारत में पहला कदम रखने जा रही है। मुंबई में कंपनी का पहला शो रूम लॉन्च होने वाला है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह बहुत बड़ा पल है। बीते कई वर्षों से एलन मस्क की कंपनी इंडिया में आने की योजना बना रही थी। साल 2016 में Tesla Model 3 की कई ग्राहकों ने बुकिंग भी करवाई थी, लेकिन उसे कुछ दिनों बाद कंपनी ने नकार दिया। अब अपने स्तर को बढ़ाने के लिए कंपनी ने हिंदुस्तान को अपनाया है, जिसकी पहली शुरुआत मुंबई से होने जा रही है।
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए यह बड़ा दिन है। अब लोगों के मन में यह सवाल होगा, कि क्या Tesla के मालिक एलन मस्क उद्घाटन समारोह में इंडिया आएंगे? हालांकि, कंपनी की ओर से उनके आने को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। हां, इसकी जरूर उम्मीद है कि अपनी आगामी योजनाओं के बारे में कंपनी पूरी जानकारी देगी। योजनाओं में भारतीय मार्केट में आ चुकी कारों का वर्णन भी हो सकता है। टेस्ला अभी भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं करेगी, बल्कि फिलहाल आयत करेगी।
ये भी पढ़ें- Tesla में हैं ये 10 साइंस फिक्शन जैसी खूबियां, जानें Elon Musk की कार क्यों इतनी खास?
एलन मस्क की फेमस कंपनी अभी फिलहाल इंडियन मार्केट में Tesla Model Y लॉन्च करने जा रही है। यह एक तरह से SUV जैसी कार होगी। यह कार वर्तमान में सबसे ज्यादा सेल होने वाली EV है। इतना ही नहीं, Tesla Model 3 भी आ सकती है। हालांकि, इसकी कीमत काफी अधिक हो सकती है। Model Y का प्राइस 60 से 70 लाख के करीब हो सकती है। कीमत अधिक होने के पीछे इंपोर्ट ड्यूटी (आयत शुल्क) है।
Tesla फिलहाल भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने के मूड में नहीं है। पहले कंपनी का सबसे बड़ा मकसद भारतीय बाजार में स्तंभ को मजबूत करना है। अगर इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इसका डिमांड बढ़ा और अच्छे रिस्पॉन्स मिल गए, फ्यूचर में फैक्ट्री या असेंबली यूनिट बनने की उम्मीद जाग जाएगी। ऐसे में कार का दाम कम होगा ही, साथ में हिंदुस्तान की EV सेक्टर भी रफ्तार पकड़ेगी।
ये भी पढ़ें-भारत में टेस्ला की कीमत क्या है? जानिए कितनी महंगी होगी एलन मस्क की पहली गाड़ी
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi