भारत में टेस्ला की कीमत क्या है? जानिए कितनी महंगी होगी एलन मस्क की पहली गाड़ी

Published : Jul 14, 2025, 10:16 AM IST
Tesla Car Price

सार

Tesla Cost in India : टेस्ला आखिरकार भारत में एंट्री कर रही है। 15 जुलाई को मुंबई के BKC में अपना पहला शोरूम खोल रही है। कंपनी अपनी बेस्टसेलिंग इलेक्ट्रिक SUV यहां लॉन्च करने वाली है। जानिए इसकी कीमत कितनी होगी?

Tesla Car Price in India : दुनिया की सबसे वैल्यूएबल इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला आखिरकार भारतीय बाजार में एंट्री कर रही है। 15 जुलाई 2025 को एलन मस्क (Elon Musk) की ये इनोवेटिव कंपनी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम लॉन्च करेगी। ये इवेंट भारतीय EV इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मोमेंट माना जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं भारत में टेस्ला की कौन सी कार लॉन्च होगी और इसकी कीमत कितनी होगी?

भारत में टेस्ला की कौन सी कार लॉन्च होगी?

रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV Model Y को भारत में पेश करने जा रही है। ये गाड़ी पूरी तरह से तैयार यूनिट यानी CBU (Completely Built Unit) फॉर्मेट में आएगी। इसका मतलब है, टेस्ला गाड़ियां भारत में मैन्युफैक्चर नहीं होंगी, बल्कि शंघाई प्लांट से सीधे भारत आएंगी।

Tesla Model Y की रेंज कितनी है?

कंपनी के मॉडल Y के दो वेरिएंट्स दुनिया में पॉपुलर हैं। CLTC अनुसार, रियर व्हील ड्राइव (RWD) एक बार चार्ज करने पर 593 KM तक की रेंज देती है। वहीं, लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) की रेंज 750 किलोमीटर तक है। स्पीड की बात करें तो RWD वर्जन 0-100 km/h सिर्फ 5.9 सेकंड, AWD वर्जन 0-100 km/h सिर्फ 4.3 सेकंड में पकड़ लेती है। इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 167 mm है और इसमें 19-20 इंच के व्हील्स मिलते हैं।

Model Y का इंटीरियर कैसा है?

Model Y एक स्लोपिंग रूफलाइन और कूपे-जैसा लुक लिए हुए आती है। LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स इसे बेहद स्टाइलिश बनाते हैं। इंटीरियर में 15.4 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले, रियर पैसेंजर्स के लिए 8 इंच की दूसरी स्क्रीन, फोल्डेबल रियर सीट्स और मिनिमलिस्ट डिजाइन मिलते हैं, जो हाई-टेक फील देते हैं।

भारत में टेस्ला की कीमत क्या होगी?

Tesla Model Y की कीमत भारत में ड्यूटी और टैक्स के चलते थोड़ी ज्यादा होगी। टेस्ला की CBU यूनिट की अनुमानित बेस कीमत 32,000 USD है। भारत में 70% कस्टम ड्यूटी के बाद इसकी अनुमानित प्राइस करीब ₹50 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि ये कीमत लॉन्च के बाद ही कंफर्म हो पाएगी।

टेस्ला की कार कब और कहां से खरीद पाएंगे?

पहला शोरूम- BKC, मुंबई

लॉन्च डेट- 15 जुलाई 2025

प्री-बुकिंग और टेस्ट ड्राइव- लॉन्च के तुरंत बाद हो सकती है

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra