Faraday Future ने FF 91 EV अल्ट्रा लग्जरी EV से उठाया पर्दा, प्रोडक्शन की सभी तैयारियां पूरी

कंपनी  ने कहा कि  एफएफ 91 बाजार में पहुंचने वाला पहला अल्ट्रा-लक्जरी ईवी होने की उम्मीद है जो एक शानदार driver होगा, इसके साथ ही यह बेहतरीन टैवल एक्सपीरिएंस देगा। 'हनफोर्ड प्लांट में तीसरी तिमाही में पहला इंटेंट व्हीकल का प्रोडक्शन शुरू करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ऑटो डेस्क। कैलिफ़ोर्निया स्थित इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी फैराडे फ्यूचर ने अपना पहला प्रोडक्ट  intent FF 91 ultra-Koury EV से पर्दा हटाया है। ईवी कंपनी इस साल की तीसरी तिमाही में इसका प्रोडक्शन शुरू कर देगी। कंपनी ने कहा कि वह आने वाले महीनों में व्हीकल टेस्टिंग और बड़ी संख्या में वाहनों का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। 

ये भी पढ़ें- साइकिल की कीमत मिल रही बाइक की स्पीड, Firefox ने पेश की जबरदस्त Gravel Bikes Range

कंपनी ने तय किए चार लक्ष्य
फ्यूचर फैराडे, ने पिछले साल अपनी flagship EV's की standard operating procedure के लिए चार प्रमुख लक्ष्य तय किए हैं। जैसे कि इसके हनफोर्ड निर्माण कारखानों (Hanford manufacturing factorys) में उत्पादन के पहले निर्माण क्षेत्र में पायलट उपकरण (pilot equipment) की स्थापना, occupancy का सर्टिफिकेट हासिल करना, संयंत्र में सभी शेष उत्पादन क्षेत्रों के लिए निर्माण शुरू करना और pre-production model तैयार करना इसके साथ ही फाइनल इंजीनियरिंग सत्यापन और प्रमाणन (validation and certification) के लिए मॉडल तैयार करना।

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक नहीं ये है भविष्य का ईंधन, Toyota और Yamaha कर रहे नया इंजन विकसित

Latest Videos

 इस साल शुरू हो जायेगा प्रोडक्शन
कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग वाइस प्रेसीडेंट ने एफएफ मैट टॉल (FF Matt Tall) में कहा कि एफएफ 91 बाजार में पहुंचने वाला पहला अल्ट्रा-लक्जरी ईवी होने की उम्मीद है जो एक शानदार driver होगा, इसके साथ ही यह बेहतरीन टैवल एक्सपीरिएंस देगा। 'हनफोर्ड प्लांट में तीसरी तिमाही में पहला इंटेंट व्हीकल का प्रोडक्शन शुरू करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह FF 91 के प्रोडक्शन मॉडल के सबसे करीब है ।

ये भी पढ़ें-   
Volkswagen ने अपकमिंग Sedan कार का जारी किया वीडियो, 8 मार्च को लॉन्च करेगी धांसू Virtus कार

ieMedals नाम से शुरू किया अभियान 
कंपनी ने production achievements को पाने के लिए ieMedals नाम से एक अभियान भी शुरू किया है। इसके जरिए आने वाले महीनों में कंपनी द्वारा निर्मित प्रत्येक  intent vehicle उत्पादन के साथ, जो FF 91 के SOP की ओर ले जाएगा, EV ब्रांड दुनिया भर से FF 91f के एक अलग सप्लायर को ieMedals से सम्मानित करेगा। ये मेडल एफएफ इंटेलिजेंट ऐप पर यूजर्स के FFID खातों में जोड़े गए इलेक्ट्रॉनिक पुरस्कार हैं। ऐप के यूजर्स खास कामों को पूरा करके या co-creation challenge requirements को पूरा करके अपने निजी खातों के लिए  मेडल अर्जित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  BMW Group ने भारत में लॉन्च की all electric Mini Cooper SE कार, कम कीमत में जबरदस्त लुक, शानदार रेंज
ये भी पढ़ें- Bounce Infinity E- Scooter साबित होगी गेम चेंजर, इतने कम दाम में ईवी मिलना मुश्किल, देंखे डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी