2026 तक भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये 5 सस्ती SUVs

Published : Oct 27, 2025, 03:14 PM IST
Upcoming Facelifted SUVs

सार

भारत में जल्द ही कई नई सस्ती SUVs आने वाली हैं। इनमें नई हुंडई वेन्यू (2025), महिंद्रा विजन एस, टाटा नेक्सन, मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड और एक माइक्रो SUV शामिल हैं। ये गाड़ियां 2026 तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

2025 का आखिरी दौर आ चुका है। दिवाली का त्योहार खत्म हो गया है और कई कार कंपनियों ने देश भर में रिकॉर्ड तोड़ गाड़ियां बेची हैं। अब, टाटा मोटर्स, हुंडई और मारुति सुजुकी जैसे कई बड़े ब्रांड्स ने भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले अपने नए मॉडलों पर काम तेज कर दिया है। इस लेख में, हम अगले 9 से 12 महीनों में भारत में आने वाली पांच सस्ती SUVs के बारे में जानेंगे।

नई पीढ़ी की हुंडई वेन्यू

वेन्यू का नई पीढ़ी का मॉडल 4 नवंबर, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। हुंडई डीलरशिप पर 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू हो गई है। किआ सिरोस के ही प्लेटफॉर्म पर बनी नई वेन्यू में लंबा व्हीलबेस मिलेगा। दावा है कि नई पीढ़ी की हुंडई वेन्यू मौजूदा मॉडल से ऊंची और चौड़ी होगी। इसमें सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 12.3-इंच कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले, क्वाड बीम LED हेडलैंप, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, 2-स्टेप रिक्लाइनिंग सीटें, रियर विंडो सनशेड, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक 4-वे ड्राइवर सीट और एंबियंट लाइटिंग जैसी कुछ खास खूबियां होंगी। इसमें मौजूदा 1.2L MPi पेट्रोल, 1.0L टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5L CRDi डीजल इंजन के साथ मैनुअल, ऑटोमैटिक और DCT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते रहेंगे।

महिंद्रा विजन एस

मुंबई में हुए फ्रीडम एनयू इवेंट में महिंद्रा विजन एस कॉन्सेप्ट को बड़े तामझाम के साथ पेश किया गया था। माना जा रहा है कि यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्कॉर्पियो नेमप्लेट का विस्तार है। हाल ही में, विजन एस की प्रोडक्शन-रेडी रूप में टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आई हैं। नए एनयू आईक्यू प्लेटफॉर्म पर बनी महिंद्रा विजन एस में इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल 12.3-इंच की स्क्रीन होंगी। इसमें मल्टी-फंक्शन थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ और वर्टिकल एसी वेंट भी शामिल हैं। उम्मीद है कि यह एसयूवी 2026 के मध्य तक लॉन्च हो जाएगी।

नई पीढ़ी की टाटा नेक्सन

गरुड़ कोडनेम वाली नई पीढ़ी की टाटा नेक्सन 2026 के अंत तक घरेलू बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह मौजूदा पीढ़ी के मॉडल के X1 प्लेटफॉर्म के एक बहुत ज्यादा मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित होगी। नई पीढ़ी की एसयूवी में कई बनावटी और कॉस्मेटिक अपडेट होंगे, साथ ही कई नए फीचर्स भी जोड़े जाने की संभावना है। तकनीकी तौर पर, इसमें वही पेट्रोल और सीएनजी इंजन जारी रहेंगे। हालांकि, यह देखना होगा कि डीजल इंजन जारी रहेगा या नहीं।

मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड

मारुति YTB कोडनेम से जानी जाने वाली मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड 2026 के मध्य तक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। फ्रोंक्स फेसलिफ्ट में ब्रांड का खुद विकसित किया गया मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप होगा, जिसमें 1.2L Z-सीरीज पेट्रोल इंजन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड 35 किमी/लीटर का माइलेज देगी। क्रॉसओवर में बाहर की तरफ कॉस्मेटिक अपडेट और केबिन के अंदर नए फीचर्स मिलेंगे। इसमें ADAS तकनीक सहित कई सेगमेंट-फर्स्ट सेफ्टी फीचर्स होंगे।

मारुति माइक्रो एसयूवी

मारुति सुजुकी, हुंडई एक्सटर और टाटा पंच को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। Y43 कोडनेम से जानी जाने वाली यह कार 2026 के त्योहारी सीजन में बिक्री के लिए आ सकती है, यानी ठीक एक साल बाद। स्विफ्ट के 1.2L, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन से लैस, मारुति Y43 को नेक्सा आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा। इसके हायर वेरिएंट्स में मजबूत हाइब्रिड तकनीक भी शामिल हो सकती है। हार्टेक्ट आर्किटेक्चर पर आधारित, यह सनरूफ, 6-एयरबैग, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं से भरपूर होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट
7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!