
Car Buying Mistakes: दिवाली पर बहुत से लोग नई कार खरीदते हैं। फेस्टिव सीजन में शोरूम की रौनक, ऑफर्स की बाढ़ और 'आज ही बुक करिए' वाले डीलर्स के प्रेशर में कई लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से बाद में पछताना पड़ता है। ऑटो कंपनियां इस समय धड़ाधड़ डिस्काउंट, कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और लो EMI स्कीम्स देती हैं। लेकिन समझदारी सिर्फ ऑफर देखने में नहीं, बल्कि सही फैसला लेने में है। जानिए वो 5 बड़ी मिस्टेक्स, जो लोग दिवाली पर कार खरीदते वक्त अक्सर कर देते हैं और आप कैसे बच सकते हैं?
फेस्टिव सीजन में '₹1 लाख तक की छूट' जैसे बोर्ड देखकर लोग बिना सोच-समझे बुकिंग कर देते हैं। लेकिन असल में कई बार ये डिस्काउंट पुराने मॉडल्स पर होता है या उसमें हिडन चार्जेज छिपे होते हैं। इसलिए हमेशा ऑफर की पूरी डिटेल पूछें, कौन सा मॉडल, कौन सा वैरिएंट और क्या छूट ऑन-रोड प्राइस पर है या सिर्फ एक्स-शोरूम पर?
दिवाली और नई कार लेने के जोश में कई लोग अपनी फाइनेंशियल कैपेसिटी से बाहर जाकर कार खरीद लेते हैं। बाद में EMI और मेंटेनेंस का बोझ बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अपनी इनकम का 20–25% से ज्यादा कार लोन पर खर्च न करें। EMI पहले से कैलकुलेट करें और बाकी खर्चों को ध्यान में रखें।
'डिस्काउंट ज्यादा है तो वही कार ले लो',यही सोच सबसे बड़ी गलती है। कई लोग कीमत के चक्कर में एयरबैग, ABS, EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स को इग्नोर कर देते हैं। फैमिली के साथ ट्रैवल करने के लिए हमेशा सेफ्टी-फर्स्ट अप्रोच अपनाएं। कम फीचर नहीं, बैलेंस्ड कार चुनना चाहिए।
बैंक या NBFC के एजेंट्स दिवाली के दौरान 'लो EMI' और '0% इंटरेस्ट'जैसे ऑफर्स दिखाते हैं। लेकिन इनके पीछे प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस या हिडन चार्ज छिपे होते हैं। इसलिए लोन डॉक्यूमेंट ध्यान से पढ़ें। ब्याज दर, टोटल कॉस्ट और टेन्योर समझे बिना साइन न करें। अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो नेगोशिएट करें। इससे कई बार बैंक बेहतर डील दे देते हैं।
फेस्टिव रश में डीलर कई बार शोरूम डिस्प्ले कार या स्टॉक में पुराना मॉडल दे देते हैं। कई लोग एक्साइटमेंट में ये चेक करना भूल जाते हैं। डिलीवरी के समय गाड़ी को ध्यान से इंस्पेक्ट करें। स्क्रैच, पेंट, इंजन नंबर, चेसिस नंबर और टायर कंडीशन जरूर चेक करें। अगर शक हो, तो किसी भरोसेमंद मैकेनिक से टेस्ट ड्राइव करवा लें।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और एजुकेशनल उद्देश्य से तैयार की गई है। ऑफर्स, डिस्काउंट्स और लोन शर्तें समय-समय पर ऑटो कंपनियों और डीलर्स द्वारा बदली जा सकती हैं। किसी भी गाड़ी या फाइनेंशियल प्रोडक्ट को खरीदने से पहले संबंधित कंपनी या बैंक से ऑफिशियल जानकारी और शर्तें जरूर जांच लें।
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर नई कार खरीदने जा रहें? जानिए कैसे पाएं ज्यादा डिस्काउंट, कौन-सी 5 गलती न करें
इसे भी पढ़ें- अल्टो K10 से भी सस्ती हुई मारुति की ये माइक्रो SUV, कंपनी ने सीधे की 1.29 लाख की कटौती
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi