बुगाटी से लेंबोर्गिनी और BMW तक...G20 में इन गाड़ियों से चलेंगे विदेशी मेहमान

G20 के दौरान दिल्ली में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें चलती दिखाई देंगी। इनमें बुगाटी, बेंटले, पॉर्शे, फॉक्सवेगन, लेंबोर्गिनी, BMW 5 सीरीज, ऑडी, मर्सिडीज ई-क्लास और GLS जैसी कारे हैं। दो कंपनियों ने तो मुफ्त में अपनी कार जी20 में चलने को दी हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 5, 2023 10:14 AM IST

ऑटो डेस्क : G20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के लिए लग्जरी होटल, कार और कई तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। उनके लिए 1,500 लग्जरी इंपोर्टेड कार मंगवाए गए हैं। बुगाटी से लेकर लेंबोर्गिनी, BMW, ऑडी और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियों विदेश से मंगवाई गई हैं। ये सभी कार जी20 में शामिल होने आ रहे डेलिगेट्स के लिए हैं। इनमें से आधे से ज्यादा कार लेफ्ट हैंड ड्राइविंग कार हैं। मतलब अब दिल्ली की सड़कों पर विदेशी नंबर वाली गाड़ियां चलती नजर आएंगी।

लग्जरी इंपोर्टेड कारों का G20 में काम

कितना आएगा इन गाड़ियों का खर्च

नेपाल से मंगवाई गई हैं ये गाड़ियां

जी20 में टोयोटा की हाईएस सीरीज को नेपाल से मंगवाया गया है। इस कार की डिमांड देखते हुए नेपाल में इंडियन एंबेसी से कॉन्टैक्ट कर 25 गाड़ियां इंपोर्ट हुई हैं। G20 के दौरान दिल्ली में पहली बार हुंडई की जेनसीस मॉडल 250 लेफ्ट हैंड मॉडल की लग्जरी कार भी देखने को मिलेगी। बीएमडब्ल्यू और हुंडई ने जी-20 के लिए मुफ्त में अपनी कार दी है।

इसे भी पढ़ें

G20 सम्मेलन हमारे लिए क्यों अहम, जानें भारत को क्या फायदा होगा?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!