ड्राइविंग के समय खेल का activation शुरू होता है । इसमें वाहन के विभिन्न सेंसर अपने डेटा को कलेक्ट करके कार के अंदर के माहौल को आभासी बनाते हैं। कार में डिस्प्ले स्क्रीन की जगह वर्चुअल रियलिटी ग्लास या ऑगमेंटेड रियलिटी दिया जा सकता है।
ऑटो एंड टेक डेस्क । जनरल मोटर्स (General Motors) ने नई वीडियो गेम तकनीक के लिए यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ( United States Patent And Trademark) ऑफिस में एक पेटेंट दाखिल किया है। Motor1 की रिपोर्ट के मुताबिक ये तकनीक एक वाहन को वीडियो गेम कंट्रोलर में बदल देगा । भविष्य में जब भी ये तकनीक अपने रियल फॉर्म में आएगी तो यह फोर्ज़ा होराइजन वीडियो गेम (Forza Horizon video game) के वर्चुअल रियलिटी वेरिएंट में ड्राइविंग की तरह ही बहुत सारे अलग-अलग अनुभव कर सकती है।
ये भी पढ़ें- Lamborghini उरुस और हुराकैन एसटीओ ने जीता Best Car का खिताब, तस्वीरों से हटेंगी नहीं निगाहें, देखें अंदाज
कार दौड़ते ही गेम होगा एक्टिवेट
पेटेंट फाइलिंग के डॉक्युमेंट के मुताबिक, इस तकनीक के इस्तेमाल करते समय ड्राइविंग के समय खेल का activation शुरू होता है । इसमें वाहन के विभिन्न सेंसर अपने डेटा को कलेक्ट करके कार के अंदर के माहौल को आभासी बनाते हैं। कार में डिस्प्ले स्क्रीन की जगह वर्चुअल रियलिटी ग्लास या ऑगमेंटेड रियलिटी दिया जा सकता है।
स्टीयरिंग व्हील और पैडल का होगा इस्तेमाल
खेल में कार को कंट्रोल करने के लिए ये तकनीक वाहन के स्टीयरिंग व्हील और पैडल का इस्तेमाल करती है। फाइलिंग डॉक्युमेंट के मुताबिक गेमिंग कंट्रोलर या जॉयस्टिक कार गेम में भी काम करेंगे, वहीं इसमें ये बात भी जोड़ी गई है कि कार का ड्राइवर ही नहीं अन्य यात्री भी गेम खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- CFMoto 250 CL-X नियो-रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल के लुक हो जाएंगे दीवाने, दमदार इंजन के साथ शानदार फीचर्स
वेदर सेंसर करायेगा रियलिटी का एहसास
वहीं इसमें वेदर सेंसर भी दिया जायेगा। इससे यूजर्स को बाहर और खेल की दुनिया में फर्क ही महूसस नहीं होगा। जैसे गेम खेलते समय अचानक बारिश शुरू हो जाती है तो तो यह आभासी दुनिया में भी दिखाई देगी। इसमें यदि आप एक बेहद गर्म दिन गेम खेल रहे हैं, तो आपको दुनिया पिघलने जैसा अहसास होगा वहीं विशेष रूप से ठंडे दिन में चीजें जम सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Porsche, Bentley, Lamborghini, Audi की बैटरी में हुआ था विस्फोट ? शिप में भीषण आग लगने की देखें
कार पार्किंग के दौरान भी होगा एक्टिवेट
ये गेम को तब भी एक्टिव किया जा सकता है जब कार पार्क की जाती है जिसमें ड्राइवर गेम को एक्टिव करेगा, और फिर कंट्रोल इनपुट के रूप में स्टीयरिंग व्हील और पैडल का उपयोग करके इसे खेलेगा। गेमिंग की सुविधा देने वाले वाहन वर्चुअल ड्राइविंग कॉकपिट (virtual driving cockpit) के रूप में दोगुना सक्षम हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- गाड़ी भले घिस जाए टायर्स दौड़ते रहेंगे, Continental ने एसयूवी के लिए पेश की बेहद सॉलिड टायरों की नई
पेंटेट में डॉक्यूमेंट में सीमित जानकारी
हकीकत में वीडियो गेम खेलने वाले लोगों के लिए ये खतरनाक और जोखिम भरा हो सकता है । दरअसल जीएम का पेटेंट यह नहीं बताता कि रियल लाइफ में इस तकनीक को लागू करने की असल योजना कैसे अपनाई जाएगी। बता दें कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने हाल ही में टेस्ला को अपने 'पैसेंजर प्ले' फीचर को वापस लेने के लिए कहा, जिससे यात्रियों को वीडियो गेम खेलने की अनुमति मिलती थी, जबकि वाहन स्पीड में रहता है।
ये भी पढ़ें- कंडम वाहनों के बदले मिलेगा नया व्हीकल, Mahindra Group और Daimler India ग्राहकों को देंगे बड़ा