सरकार ने अक्टूबर 2023 से कारों में 6 एयरबैग किया अनिवार्य, बढ़ जाएगी कीमत

केंद्र सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 अक्टूबर 2023 से सभी कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिया है। छह एयरबैग लगाए जाने से कारों की कीमत बढ़ जाएगी। 
 

नई दिल्ली। उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद सरकार कार सवार लोगों की सुरक्षा को लेकर सख्त फैसले कर रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अक्टूबर 2023 से कारों में कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य होगा। यह निर्णय कार सवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। हालांकि इससे कार की कीमत में वृद्धि हो जाएगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि कार सवार लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अक्टूबर 2023 से सभी कारों में छह एयरबैग अनिवार्य होगा चाहे कार की कीमत और वेरिएंट कोई भी हो। गडकरी ने ट्वीट किया कि यात्री कारों (एम -1 श्रेणी) में कम से कम  6 एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी होगा।

Latest Videos

 

 

सितंबर में हुआ था सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट अनिवार्य
टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद सरकार ने सितंबर की शुरुआत में कार सवार सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट अनिवार्य कर दिया था। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- टाटा ने लॉन्च की टियागो EV, जानें एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलेगी ये कार

गौरतलब है कि 4 सितंबर को टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की कार हादसे में मौत हो गई थी। दोनों मर्सिडीज बेंज कार में सवार थे। कार में चार लोग सवार थे। आगे की दो सीटों पर बैठे लोगों ने सीटबेल्ट लगाया हुआ था। वे हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए, लेकिन उनकी जान बच गई। वहीं, साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले पीछे की सीट पर बैठे थे। दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। दोनों की मौत की बड़ी बजह उनका सीट बेल्ट नहीं लगाना बताया गया था।

यह भी पढ़ें- Tata Safari के 2 नए वैरिएंट लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'