
ऑटो डेस्क: देश में वर्तमान में कई सीएनजी गाड़ियां मार्केट में आ चुकी हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन और दमदार माइलेज के लिए जानी जाती हैं। अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों/महीनों में नई सीएनजी वेरिएंट कार लेना चाहते हैं, जो 1 केजी गैस में 30 किलोमीटर की दूरी तय करे, तो आपके लिए मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो बेस्ट चॉइस बन सकती है। जी हां, यह गाड़ी में 1 किलोग्राम सीएनजी गैस आप डलवाते हैं, तो 30 किलोमीटर आसानी से जा सकता सकते हैं। इसे आप 0 रुपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस भी करवा सकते हैं। चलिए इसकी खूबियों पर नजर डालते हैं।
अब जब बात 1 केजी गैस में 30 किलोमीटर चलने की बात हो रही हो, तो जाहिर सी बात है कि कार का इंजन काफी पावरफुल होगा। मारुति सुजुकी एस प्रेसो का इंजन भी कुछ ऐसा ही है। इसमें कंपनी 998सीसी का, 3 सिलेंडर, के10सी पेट्रोल इंजन ऑफर करती है, जो सीएनजी के साथ मिलकर करीब 56bhp का पावर और 82nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है और यह गाड़ी 32.73 kg/km तक माइलेज दे सकती है।
मारुति सुजुकी की यह कार केवल धांसू माइलेज ही नहीं, बल्कि लाजवाब इंटीरियर फीचर्स के लिए भी जानी जाती है। यह कार अंदर से शानदार दिखती है। आइए इसके इंटीरियर फीचर्स पर नजर डालें:
ये भी पढ़ें-2 लाख डाउन पेमेंट देकर Maruti Fronx को लाना है घर? यहां देखें फुल EMI प्लान
मारुति सुजुकी एस प्रेसो के प्राइस पर नजर डालें, तो भारत की यह किफायती कारों में से एक मानी जाती है। एस प्रेसो LXI (O) S-CNG लेने पर इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.91 लाख रुपए पड़ेगी, जबकि LXI (O) S-CNG वेरिएंट लेते हैं तो आपको 6.11 लाख रुपए (एक्स शोरूम) देने होंगे। इंश्योरेंस और RTO के लिए अलग से चार्ज लगेंगे।
अगर आपका क्रेडिट रिकॉर्ड बेहतर है और फाइनेंशियल लेन-देन बैंक के साथ पहले से अच्छा है, तो मारुति एस प्रेसो को 0 रुपए डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। इसके फुल EMI प्लान पर नजर डालिए:
ये भी पढ़ें- ₹30000 डाउन पेमेंट पर ढूंढ रहे हैं कार... तो Maruti Celerio बन सकती है बेस्ट चॉइस, जानें EMI प्लान
डिस्क्लेमर: इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में जाएं या ऑफिशियल वेबसाइट पर पता करें।