
Maruti Car on EMI: मारुति सुजुकी कंपनी इस समय बेहद सुर्खियों में है। अगर आप भी इस कंपनी की बेस्ट पॉपुलर कारों में से एक सेलेरियो को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आ सकती है। छोटे परिवारों के लिए यह एक बेस्ट लो बजट कार है, जो अपने दमदार माइलेज और धांसू फीचर्स के लिए जानी जाती है। इस कार को खरीदने के लिए आपके पास एक बार ज्यादा रकम नहीं है, तो फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाएगी। जी हां, मारुति सेलेरियो को केवल 30 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर भी फाइनेंस करवा सकते हैं।
अपने आर्टिकल के माध्यम में हम आपको समय-समय पर देश की पॉपुलर कारों के फाइनेंस डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तो हमने सोचा कि क्यों न Maruti Suzuki Celerio के बारे में भी बताया जाए। इससे आपको खरीदने से पहले यह अंदाजा मिल जाएगा, कि 30 हजार रुपए डाउन पेमेंट करने पर कितना ब्याज लगेगा? लोन पीरियड कितना होगा? एक्सट्रा पैसे कितने देंगे होंगे? और मंथली EMI कितनी बनेगी?
CarDekho के मुताबिक, मारुति सुजुकी सेलेरियो के टॉप सेलिंग VXI पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 6,58,196 रुपए (दिल्ली में) है। इसमें आपको इंश्योरेंस, आरटीओ और अन्य चार्जेस शामिल होंगे। हालांकि, आपके शहर के लोकेशन और वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत अलग-अलग हो सकती है।
ये भी पढ़ें- ₹1 लाख डाउन पेमेंट देकर Maruti Wagon R CNG फाइनेंस कराने पर मंथली EMI कितनी बनेगी?
मारुति सुजुकी सेलेरियो VXI पेट्रोल को आप 30 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए बाकी बचे पैसों को कार लोन के रूप में लेना होगा। अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा और फाइनेंशियल कंपनी आपको यह लोन 9.8% ब्याज दर पर 7 साल के लिए ऑफर करती है, तो आपकी मंथली EMI किस्त 10,367 रुपए बनेगी। यह रकम आपको हर महीने की एक फिक्स्ड डेट को 7 साल तक लगातार जमा करना पड़ेगा।
मारुति सुजुकी की इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, इमोबिलाइजर, हेडलाइट लेबलिंग और रियर विंडो डेमिस्टर, पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग, क्रोम एक्सेंट ग्रिल, बॉडी कलर डोर हैंडल, 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, 15 इंच अलॉय व्हील्स और हैलोजन हैंडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- कम कीमत, ज्यादा धमाल: मारुति की 5 कारें जो सबसे सस्ती
डिस्क्लेमर: इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। विशेष जानकारी लेने के लिए नजदीकी शोरूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता लगाएं।